बलिया में आग लगने से महिला और दो बच्चे झुलसे

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 05 Apr 2021 , 13:28:17 PM
  • Share With



बलिया उत्तर प्रदेश के दोकटी थाना क्षेत्र में लगी आग में 65 परिवार के मड़हे व उसमें रखा सामान जलकर नष्ट हो गए। इस घटना में दो बकरियां जलकर मर गईं और एक महिला व दो मासूम बच्चे झुलस गए।

पुलिस के अनुसार बाबू के डेरा (पश्चिमी) निवासी महावीर यादव की झोपड़ी से रविवार को दोपहर बाद अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। अभी लोग कुछ समझ पाते कि पछुआ हवा चलने से देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से गांव के कुल 65 परिवारों के कच्चे व पक्के मड़हे व उसमें रखे घर गृहस्थी के सामान, नकदी, आभूषण व जरूरी कागजात जल गए।
आग में महावीर यादव की दो बकरियां जलकर मर गईं, जबकि उनकी पुत्री रम्भा यादव (34) व इनके पुत्र विशाल यादव (6), अनूप यादव (3) आग की चपेट में आकर झुलस गए। इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों व फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तबतक आग लगने की इस घटना में बच्चा लाल यादव, अच्छे लाल यादव, लक्ष्मण यादव, अनिल यादव, अरुण यादव, कृपा यादव, हुना यादव, अवधेश यादव, बच्चन गोंड, सोनू गोंड, छठू गोंड़, नमी यादव, शैलेन्द्र यादव आदि कुल 65 परिवारों के आशियाने व उसमें रखे सामान जल गए।
आग लगने की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक ने अग्निपीड़ितों की सहायता की व्यवस्था की।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान