बसपा का प्रतिनिधिमंडल करेगा आजमगढ़ में पलियां गांव का दौरा

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 06 Jul 2021 , 17:08:10 PM
  • Share With



लखनऊ उत्तर प्रदेश में आजमगढ जिले के रौनापार इलाके के पलियां गांव में पुलिस टीम पर हमला करने के आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई काे लेकर सियासत तेज हो गयी है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने पुलिस कार्रवाई को दलित उत्पीड़न की जीवंत उदाहरण बताते हुये हकीकत से रूबरू होने के लिये अपना प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है।

सुश्री मायावती ने मंगलवार को ट्वीट किया “ आजमगढ़ पुलिस द्वारा पलिया गाँव के पीड़ित दलितों को न्याय देने के बजाय उनपर ही अत्याचारियों के दबाव में आकर खुद भी जुल्म-ज्यादती करना व उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाना अति-शर्मनाक। सरकार इस घटना का शीघ्र संज्ञान लेकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई व पीड़ितों की आर्थिक भरपाई करे।”

उन्होने कहा कि अत्याचारियों व पुलिस द्वारा भी दलितों के उत्पीड़न की इस ताजा घटना की गंभीरता को देखते हुए बीएसपी का एक प्रतिनिधिमण्डल गया चरण दिनकर, पूर्व एमएलए के नेतृत्व में पीड़ितों से मिलने शीघ्र ही गाँव का दौरा करेगा।

गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को क्षेत्र के पलिया गांव में डाक्टर के साथ मारपीट की घटना की जांच करने गये पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था जिसमें दो सिपाही घायल हो गये थे। इस सिलसिले में पीड़ित डाक्टर और पुलिस की ओर से दो अलग अलग मामले दर्ज किये गये थे। पुलिस ने इस सिलसिले मेंं 24 नामजद के साथ 115 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस पर हमले के आरोपी ग्राम प्रधान समेत अन्य दोषियों के खिलाफ सोमवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है। जल्द ही फरार आरोपियों की संपत्ति की कुर्की की जायेगी।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को रौनापार इलाके में पुलिस पर हमले के दोषी ग्रामीणों पर पुलिस कार्रवाई का विरोध जताते हुये इसे दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक करार दिया।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान