बसपा ने जारी की 16 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,देखें पूरी लिस्ट

मुकेश वत्स | पब्लिक एशिया
Updated: 24 Mar 2024 , 15:12:01 PM
  • Share With



नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के समर की रणभेरी बज चुकी है। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का एलान भी हो चुका है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी उत्तर प्रदेश की 16 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। 

मायावती ने सहारपुर से माजिद अली को, कैराना से श्रीपाल सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति को लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी घोषित किया है।

मुरादाबाद से इरफान सैफी को टिकट

वहीं नगीना सुरक्षित सीट से सुरेन्द्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, सम्भल से शौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भरोसा जताया है।रालोद का गढ़ माना जाने वाले बागपत से बसपा ने प्रवीण बंसल को मैदान में उतारा है, जबकि गौतमबुद्ध नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी, बुलन्दशहर से गिरीश चन्द्र जाटव, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीस अहमद खां और शाहजहांपुर से दोदराम वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान