बसपा पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

public asia | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 07 Jan 2023 , 14:24:53 PM
  • Share With



उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार में मंत्री रहे 50 हजार के इनामी हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान कुरैशी को दिल्ली से गिरफ्तार कर आज मेरठ अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने शनिवार को यहां बताया कि हाजी याकूब कुरैशी और उनके पुत्र इमरान कुरैशी दोनों को दिल्ली के चांदनी महल क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां एक किराये के फ्लैट में रह रहे थे, जिन्हें एसओजी की टीम ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया। इसका समाचार मिलते ही आज यहां खरखौदा थाने के आस पास हाजी याकूब के समर्थकों और बसपा कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा लग गया।

पुलिस अधीक्षक अपराध अमित कुमार ने बताया कि हाजी याकूब कुरैशी और इमरान कुरैशी को खरखौदा थाने में रखा गया था, जहां उनसे पूछताछ के बाद मेरठ की अदालत में पेश किया गया। अदालत में पेश होने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले ही दोनों पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था।

उल्लेखनीय है कि खरखौदा के अलीपुर स्थित मीट कम्पनी अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटिड में बिना अनुमति के मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग के आरोप में 31 मार्च 2022 को पूर्व मंत्री कुरैशी के बेटे इमरान, फिरोज और पत्नी समेत 17 लोगों पर खरखौदा थाने में मामला दर्ज करवाया गया था।

इस मामले में याकूब कुरैशी के दूसरे बेटे फिरोज को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। जबकि हाजी याकूब कुरैशी और इमरान फरार चल रहे थे और पुलिस से बचने के लिये राजस्थान समेत दिल्ली में ठिकाने बदल-बदल कर रह रहे थे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान