बस्ती मण्डल में तीन दिन रहेगा लॉकडाउन

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 30 Apr 2021 , 14:36:43 PM
  • Share With



बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती मण्डल के बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर जिलो मे शाम आठ बजे से तीन दिनो तक लॉकडाउन रहेगा जबकि शेष दिनों में रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू पूर्ववत जारी रहेगा। आवश्यक कार्य के लिए अगर कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलता है तो उसको पूरा विवरण देना होगा बिना मास्क के निकलने पर उसके विरूद्व कार्यवाही किया जायेगा।
तीनों दिन बस्ती मण्डल के तीनो जिलो में शहर से लेकर गांव तक सख्ती रहेगी स्वास्थ्य संबंधी इमरजेंसी और रेलवे आने-जाने की ही छूट रहेगी ऐसे लोगों के भी टिकट की जांच करायी जायेगी।शासन की तरफ से लागू इस तीन दिन के लाकडाउन में किसी को जरूरी सेवा को लेकर दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। दूधॉ दवा की दुकानें और अस्पताल खुलें रहेंगे।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 2 मई को शुरू किया जायेगा जिसमे मतगणना कार्य मे लगे अधिकारियो और प्रत्याशियो,ऐजन्टो को कोविड-19 की जांच करानी होगी तभी मतगणना केन्द्र मे प्रवेश दिया जायेगा। आवश्यक सेवाओं से जुडी व्यक्तियोंॉ कोरोना वरियरॉ स्वच्छता कर्मी प्रेस व अखबार वितरकों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। उनकी संस्था का आईडी कार्ड मान्य होगा कोई अलग से पास नही जारी किया गया है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान