बस्ती में बीडीसी का जबरन प्रमाण पत्र छीनने पर पूर्व विधायक पर मुकदमा

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 06 Jul 2021 , 17:01:02 PM
  • Share With



बस्ती,  उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के पुरानी बस्ती क्षेत्र के मरवटिया ग्राम से नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य का जबरन प्रमाण पत्र छीनने के आरोप में पूर्व विधायक दूधराम के विरूद्व मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस सूत्रो ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कि पुरानी बस्ती थाने मे नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) अन्नु चौहान ने तहरीर देकर कहा है कि मरविटया वार्ड नम्बर 23 से उसके प्रमाण पत्र को पूर्व विधायक दूध राम ने जबरदस्ती छीन। इस मामले पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 392 के तहत दूधराम के विरूद्व मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान