बहराइच में युवकों ने अस्पतालों को दी आक्सीजन मशीन

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 27 Apr 2021 , 13:38:20 PM
  • Share With



बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में ऑक्सीजन की किल्लत और हाहाकार के बीच समाजसेवी युवकों ने अस्पताल को ऑक्सीजन मशीन उपलब्ध कराई है ।
मेडिकल कॉलेज के एल-1 अस्पताल में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति देने के लिए मंगलवार को निर्माणाधीन प्लांट शुरू होने की संभावना है। यहां 24 घंटे के अंदर 64800 लीटर ऑक्सीजन मिल सकेगी। प्रति मिनट औसतन 45 लीटर की आपूर्ति की संभावना है। जिससे कोरोना के गंभीर मरीजों को राहत मिल सकेगी।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जिले में ऑक्सीजन की कमी भी सामने आ रही थी। ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए नगर के मोहल्ला सलारगंज के सरवर अली और उनके 08 साथियों ने गुड़गांव से करीब 16 लाख रुपये की लागत से इस मशीन को खरीदकर अस्पताल को मुहैया कराया है। मशीन को मेडिकल कॉलेज के एल-1 अस्पताल में लगाया जा रहा है। यह पूरा काम उनकी टीम निशुल्क कर रही है।
सरवर अली ने बताया कि मशीन को स्थापित करने के लिए इंजीनियर को बुलाया गया है। देर रात तक अयोध्या से उनके आने की उम्मीद है। मशीन की स्थापना होने के बाद एल-1 में भर्ती मरीजों को सीधे ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी। जिससे मृत्यु दर के ग्राफ में भी कमी आएगी। करीब एक दिन के अंदर 64,800 लीटर ऑक्सीजन मशीन से मिल सकेगी।
बताया जाता कि गुड़गांव की कंपनी से ये मशीन एक सप्ताह पूर्व यहां आ गई थी। लेकिन मशीन को लगाने के लिए अयोध्या से इंजीनियर के आने में देर लगाई जा रही थी। इसकी जानकारी होने पर जिलाधिकारी शंभु कुमार काफी नाराज हुए और उन्होंने तत्काल एसडीएम बाबूराम की अगुवाई में पुलिस फोर्स के साथ एक टीम अयोध्या से इंजीनियर को लाने के लिए रवाना किया है। अभी जो बताया जा रहा है, उसके अनुसार एल-1 के करीब 12 बेड तक ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारु रूप से होगी। मरीज में ऑक्सीजन की क्षमता को देखते हुए यह संख्या करीब 18 बेड तक भी पहुंच सकेगी।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान