बांदीपोरा में राजस्व अधिकारियों पर हमला

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 04 Jul 2021 , 17:48:44 PM
  • Share With



श्रीनगर, ) उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में दो राजस्व अधिकारियों पर हमले के आरोप में अपनी पार्टी के एक जिला विकास परिषद (डीडीसी) के सदस्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सहायक आयुक्त राजस्व (एसीआर) और संबंधित तहसीलदार अपनी टीम के साथ रविवार को बांदीपोरा जिले के कुधारा , अरिन गांव में एक सड़क के सर्वेक्षण के लिए गये थे। इसी दौरान डीडीसी सदस्य गुलाम मोहिउद्दीन वहां पहुंचे और अधिकारियों से बहस करने लगे और फिर उनके साथ मारपीट भी की।
पीड़ित अधिकारियों की रिपोर्ट पर मोहिउद्दीन के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान