बाबा जी, चिंता न करें,आपकी समस्या होगी हल

nishutosh saroha | Public Asia
Updated: 23 Sep 2021 , 20:50:23 PM
  • Share With



कैराना। कोतवाली में पहुंचे बुजुर्ग व्यक्ति ने पुलिस से उधारी के रुपये दिलाने की गुहार लगाई। मौके पर मौजूद एसएसआई ने व्यक्ति को कुर्सी पर बैठाया और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

      एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने पुलिस को फरियादियों से मधुर व्यवहार अपनाने के निर्देश दे रखे हैं। इस पर पुलिस भी अमल करती नजर आ रही है। दरअसल, गुरुवार को गांव अलीपुर निवासी अशरफ कोतवाली में पहुंचा। वह कोतवाली में मौजूद वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधेश्याम को अपनी समस्या बताने लगा। बुजुर्ग को देख एसएसआई ने उसे कुर्सी पर बिठवाया और इसके बाद समस्या जानी।

बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि उससे व्यक्ति ने 2800 रुपये उधार ले रखे हैं। कई महीने हो गए हैं, लेकिन रुपये वापस नहीं दिए गए और जब पैसे मांगे जाते हैं, तो बदसलूकी की जाती है। एसएसआई ने बुजुर्ग व्यक्ति को कहा कि वह चिंता न करें, उनकी समस्या का जल्द ही समाधान करा दिया जाएगा।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान