बाराबंकी में दो तस्कर गिरफ्तार,सवा दो करोड़ की मारफीन बरामद

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 13 Jul 2021 , 17:16:53 PM
  • Share With



बाराबंकी,.उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के रामनगर इलाके में आज पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए अन्तरजिला तस्कर गिरोह के बाइक सवार दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो किलो 250 ग्राम मारफीन बरामद की,जिसकी कीमत करीब सवा दो करोड़ रुपये आंकी गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज स्वाट टीम, थाना रामनगर पुलिस व एनसीबी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो मारफीन तस्करों मोहम्मद इमरान निवासी बड़नपुर रामनगर और उसी गांव के वाहिद अली को चौकाघाट रेलवे क्रासिंग के पास बाराबंकी-बहराइच मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से दो किलो 250 ग्राम मारफीन, दो लाख 10 हजार रूपये की नकदी बरामद की । गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ पर बताया कि ये लोगों कार से मारफीन की सप्लाई गोण्डा,बहराइच व बलरामपुर आदि स्थानों पर करते है। मारफीन बांसा निवासी ताज मोहम्मद से खरीदते है। गिरफ्तार तस्करों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान