बाराबंकी में रास्ते को लेकर हुए विवाद में एक युवक की पीट पीटकर हत्या

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 26 Sep 2021 , 18:32:51 PM
  • Share With



बाराबंकी।उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के टिकैतनगर क्षेत्र में रास्ते को लेकर विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार टिकैतनगर क्षेत्र में परसावल गांव निवासी मुन्ना यादव और जंगबहादुर के बीच घर के बगल बने रास्ते को लेकर कई साल से विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर शनिवार देर रात जंगबहादुर ने पक्ष के लोगों के साथ मिलकर 37 वर्षीय मुन्ना यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी और आरोपी फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान