बाल्मीकि समाज कि बेटी के हत्यारो की गिरफ्तारी वकीलों ने दी प्रशासन को चेतावनी

शमीम सैफी | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 07 Oct 2020 , 16:51:19 PM
  • Share With



मुज़फ्फरनगर कचहरी परिसर में आज हाथरस में हुए बाल्मीकि समाज के बेटी की बलात्कार और मौत के बाद हत्यारो की गिरफ्तारी एवं जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज किये जाने पर आक्रोशित वकील लामबंद हो गए है। वकीलों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर इकठ्ठा होकर प्रदेश सरकार और पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की, वंही अपनी प्रमुख मांगो को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। 

मुज़फ्फरनगर हाथरस काण्ड को लेकर सभी राजनैतिक दल  पुरे प्रदेश में मौजूदा भाजपा सरकार और पुलिस के  विरोध में सडको पर उतर कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट कर रहे है। इसी कड़ी में बुधवार को कचहरी परिसर में कलक्ट्रेट कार्यालय पर वकीलों ने इकठ्ठा होकर चंद्रवीर अधिवक्ता के नेतृत्व में प्रदेश सरकार और पुलिस के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया।

वंही पीड़िता को न्याय न मिला पाने को लेकर प्रदेश पुलिस को भी चेतावनी दे डाली है। चंद्रवीर सिंह अधिवक्ता ने कहा की पुरे देश को पता है कि जिस तरह हाथरस में एक दलित युवती के साथ अमानवीय अत्याचार किया उसके साथ बलात्कार किया। उसकी मृत्यु के बाद पुलिस  प्रशासन , उत्तरप्रदेश और दिल्ली की सरकार ने जिस  तरीके से देश को गुमराह करने का काम किया है।

उसके बाद रात को दो बजे उसके घरवालों पर लाठीचार्च किया और जबरदस्ती उसका अंतिम संस्कार किया। इससे जयादा जघन्य अपराध आज़ाद हिंदुस्तान के 70 साल के इतिहास में आज तक नहीं हुआ। इसकी हम भर्तसना करते है और प्रशासन को चेतावनी देते है कि इंद्रागाँधी  के ज़माने में इमरजेंसी में इंद्रागाँधी बहुत पॉवरफुल थी। लेकिन रिजल्ट क्या हुआ। वही रिजल्ट इस सरकार के काले कारनामे है, भ्र्स्टाचार है।

इस सरकार के सभी अधिकारी भ्र्ष्टाचार में फसे हुए है। ये उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं करते, निहथे लोगो पर लाठीचार्ज करते है। जो लोग दलित, मजदूर और किसान की आवाज़ को माँ बेटियों के साथ बलात्कार हो रहा है। जो उनके खिलाफ आवाज़ उठाते है उन्ही  पर लाठीचार्ज की जाती है उसके खिलाफ मुक़दमे दर्ज किये जाते है। इस तरह से ये सरकार नहीं चलने वाली , ये देश इस तरह की घटनाओ को बर्दास्त नहीं करेगा। हम आशा करते है कि महामहिम राज्य पाल हमारे ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए दोषियों पर मुक़दमे दर्ज कर गिरफ्तार करायेगे बर्खास्त करेंगे।


ब्यूरो रिपोर्ट : शमीम सैफी, मुजफ्फरनगर

("Public Asia News" से लगातार जुड़े रहने के लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं, तो आज ही 'Public Asia News' को Like & Subscribe करें)





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान