बाल्मीकि समाज ने निकाला कैंडल मार्च

प्रदीप पण्डित | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 30 Sep 2020 , 12:01:10 PM
  • Share With



उत्तर प्रदेश/ बीते दिनों हाथरस में हुई दर्दनाक रेप की घटना के बाद खुर्जा में वाल्मीकि समाज के लोगों ने पैदल मार्च निकाला। दिल्ली के एम्स में रेप पीड़िता ने अंतिम सांस ली, रेप पीड़िता के अंतिम सांस लेने के बाद पूरा देश गमगीन हो चला है, ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब रेप पीड़िता के साथ दरिंदगी की गई और उसे बेरहमी से बलात्कारी घटना के बाद मारा गया हो। इससे पहले भी दामिनी और निर्भया जैसी घटनाएं देश में होती रही है और लोगों का गुस्सा उबाल बनकर सड़कों पर आया है। हाथरस की बेटी के साथ हुई घटना के बाद खुर्जा में भी वाल्मीकि समाज शहर में हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए पैदल मार्च निकाला, वाल्मीकि समाज के लोग पोस्टर लेकर सड़कों पर हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए उतरे। वाल्मीकि समाज ने आरोप लगाया कि ना तो देश में बेटियां सुरक्षित हैं ना प्रदेश में महिलाओं की आबरू सुरक्षित है। हाथरस की बेटी के आरोपियों के साथ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें मौत की सजा सुनाई जाए प्रदर्शनकारियों ने खुर्जा के जेवर अड्डा चौराहे पर हाथरस की बेटी के नाम कैंडल जलाकर 2 मिनट के लिए मौन भी रखा। नहीं बाल्मीकि समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि अगर दलित बेटी को न्याय नहीं मिला और दोषियों को फांसी की सजा नहीं दी गई तो हम लोग सड़कों पर उतरेंगे और हड़ताल पर बैठ जाएंगे।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान