बाहुबली अब गले में पट्टा लगाकर करने लगे सरेंडर:अमित शाह

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 13 Nov 2021 , 20:44:53 PM
  • Share With



बस्ती। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वाराणसी तथा आजमगढ़ के बाद बस्ती में भारतीय जनता पार्टी के लिए माहौल बनाया। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद गंभीर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह के अनुभव का लाभ उठाने का फैसला लिया है।

आजमगढ़ के बाद बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को काफी सराहा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक समय ऐसा था जब पुलिस अधिकारी बाहुबलियों से डर जाते थे। बाहुबली उनका कालर तक पकड़ लेते थे, लेकिन अब बाहुबली गले में पट्टा लगाकर घूमते हैं। इतना ही नहीं थाना में जाकर सरेंडर कर देते हैं। अब तो यह लोग पुलिस अधिकारियों को यह कहते हुए देखते हैं कि हम सरेंडर कर दें, गोली मत चलाइए। प्रदेश में यह बदलाव योगी आदित्यनाथ की वजह से है। एक जमाना था पुलिस के कर्मचारी बाहुबलियों से डरते थे, लेकिन आज पुलिस को देखकर बाहुबली गले में पट्टी डालकर कहते हैं कि गोली मत मारना हम शरण में आते हैं।

अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टीकरण का राज चलता था। सबको न्याय नहीं मिलता था। आज यहां योगी आदित्यनाथ ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण पर पूर्ण विराम लगाने का काम किया है। आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि यहां पर माफिया का राज नहीं, यहां कानून का राज है।

अमित शाह ने कहा कि अब चुनाव सर पर है और आप मुझे बताइए कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से पूरे पूर्वांचल में क्या कहीं माफिया दिखाई पड़ता है। यह लोग जो पलायन कराने आए थे उनको तो योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश से ही पलायन करा दिया। यूपी के मुख्यमंत्री ने प्रदेश को दंगा मुक्त बनने का काम किया है। अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 46 लाख किसानों का 36,000 करोड़ रुपये का ऋण माफ कराने का काम उत्तर प्रदेश की सरकार ने किया है। 435 लाख मीट्रिक टन धान व गेहूं, जिसका मूल्य 80,000 करोड़ रुपये है, इसको खरीदने का काम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किया है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान