बिडेन की टिकटॉक के खिलाफ मामले को खारिज करने की अपील

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 13 Jul 2021 , 17:52:24 PM
  • Share With



वाशिंगटन  अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने अमेरिकी अदालत से अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रम्प के चीनी सोशल वीडियो प्लेटफार्म टिकटॉक और उसकी मूल कंपनी बाइटडांस के खिलाफ मामले को खारिज करने की अपील की है।
कोलंबिया की अपीलीय अदालत में पेश दस्तावेजों के मुताबिक प्रतिवादी ने टिकटॉक और उसकी मूल कंपनी बाइटडांस के खिलाफ मामले को खारिज करने की स्वेच्छा से अपील की है। दस्तावेजों में प्रतिवादी के रूप में बिडेन और बतौर वादी टिकटॉक का उल्लेख है।
इससे पहले गत जून में बिडेन ने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने संबंधी ट्रम्प के कार्यकारी आदेश को रद्द कर दिया था।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान