बिना धर्म बदले 2 धर्मों को मानने वाले कर सकते हैं शादी: इलाहाबाद हाई कोर्ट

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 02 Nov 2020 , 01:46:49 AM
  • Share With



 प्रयागराज I इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज विशेष विवाह एक्ट के तहत बिना धर्म बदले 2 धर्मों को मानने वाले कर सकते हैं शादी पर अपना फैसला सुनाया I इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा बालिक युवक -युवती अपनी मर्जी के पसंद के किसी भी व्यक्ति के साथ रहे सकते हैं I उनके जीवन में किसी को भी हस्तक्षेप का अधिकार नहीं होगा I हालांकि सविधान प्रत्येक व्यक्ति को अपनी पसंद का धर्म अपनाने का अधिकार देता है, लेकिन महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन किया जा रहा है जो बिल्कुल गलत है I 
 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि विशेष विवाह अधिनियम के तहत बिना धर्म बदले 2 धर्मों को मानने वाले शादी कर वैवाहिक जीवन बिता सकते हैं, यह कानून सभी धर्म पर लागू है I




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान