बिहार विधानसभा चुनाव RJD ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जानिए किसे मिला टिकट

पब्लिक एशिया | पब्लिक एशिया न्यूज़
Updated: 07 Oct 2020 , 20:14:04 PM
  • Share With



पटना (बिहार) : आरजेडी ने पहले चरण के चुनाव के लिए 42 उम्मीदवारों की सूची आखिरकार जारी कर दी है, पहले चरण के मतदान के लिए के लिए नामांकन का आखिरी दिन कल यानी 8 अक्टूबर है, आरजेडी ने सूची जारी करने से पहले ही अपने कई उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया था, पार्टी के कई उम्मीदवार नामांकन भी कर चुके हैं, पहले चरण के लिए जिन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन नहीं किया है, उन्हें कल तक पर्चा भरना पड़ेगा. 

आरजेडी ने जमुई सीट से विजय प्रकाश को टिकट दिया है, बीजेपी ने इस सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी सिंह को टिकट दिया है, मोकामा से अनंत सिंह को टिकट मिला है, अनंत सिंह नामाकंन भी कर चुके हैं, पार्टी ने शेखपुरा से विजय सम्राट को टिकट दिया है, आरजेडी के टिकट पर नवादा से विभा देवी चुनाव लड़ रही हैं.

आरजेडी ने पहले चरण में तीन मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है, इनमें गोविंदपुर सीट से मोहम्मद कामरान, रफीगंज से मोहम्मद नेहालुद्दीन, और बांका सीट से डॉ जावेद अंसारी शामिल हैं, बता दें कि पहले चरण के 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए एक अक्टूबर से नामांकन शुरू हो गया है, पर्चा भरने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है, कैंडिडेट 12 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले  सकेंगे, वहीं, प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.


पब्लिक एशिया : पब्लिक एशिया न्यूज

("Public Asia News" से लगातार जुड़े रहने के लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं, तो आज ही 'Public Asia News' को Like & Subscribe करें)






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान