बीजेपी के फूपाओं की नाराजगी का दौर

मनोज कुमार अग्रवाल | पब्लिक एशिया
Updated: 12 Jan 2022 , 12:39:24 PM
  • Share With



पांच साल मलाई चाटी अब कर रहे हैं दलबदल

उत्तर प्रदेश में आज का दिन भाजपा के कुनबे में फूपा बन कर पांच साल सत्ता सुख लेकर अब आंख बदल लेने वाले नेताओं के नाम रहा। प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीख के ऐलान के बाद अब दलबदल शुरू हो गया है।बसपा छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए और योगी सरकार में केबिनेट मंत्री पद का लुत्फ लेने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज भाजपा को जबरदस्त झटका दिया। 

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैण् उनके बाद तीन और विधायकों ने पार्टी को अलविदा कह दियाण् बांदा के तिंदवारी से बीजेपी विधायक ब्रजेश प्रजापतिए बिल्हौर से भगवती सिंह सागर और तिलहर विधानसभा से विधायक रोशन लाल वर्मा ने इस्तीफा देय दिया है।कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या ने एक न्यूज ब्रीफिंग में  कहा कि अगले कदम का खुलासा दो दिन में किया जाएगाण् उन्होंने कहा कि अगले 2 दिन में कितने मंत्रीए कितने विधायक और कितने पदाधिकारी उनके साथ आ रहे हैंण् मौर्य ने केशव मौर्य के ट्वीट पर कहा कि केशव जी को अपनी दुर्गति पर तरस आना चाहिए और उन्हें अपनी स्थिति का आकलन करना चाहिए। 

इन विधायकों के इस्तीफे के बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी की योगी सरकार पर हमला बोला हैण् उन्होंने ट्वीट में लिखाए इस बार सभी शोषितों वंचितोंए उत्पीड़ितों उपेक्षितों का मेल होगा और बीजेपी की बांटने व अपमान करनेवाली राजनीति के खिलाफ सपा की सबको सम्मान देनेवाली राजनीति का इंक़लाब होगा। बाइस में सबके मेल मिलाप से सकारात्मक राजनीति का मेला होबे  बीजेपी की ऐतिहासिक हार होगी।

बताया जा रहा है कि भाजपा के 6 विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर हैं। हालांकि सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिल रही है कि गृह मंत्री अमित शाह की सहमति से यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लगातार असहमत विधायकों और स्वामी प्रसाद मौर्य को मनाने में जुटे हैंण् इसके अलावा पार्टी महासचिव सुनील बंसल और यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं। 

उधरए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मौर्य को स्वागत करते हुए ट्वीट में कहा है कि सामाजिक न्याय और समता.समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओंए कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ् बाइस में बदलाव होगा। 

इस सारे खेल के पीछे भाजपा की प्रदेश सरकार में ही पदासीन एक दूसरे नंबर के सत्तासीन नेता का हाथ होने का संकेत मिल रहा है हो सकता है कि अब वही मंत्री महोदय स्वामी प्रसाद मौर्य व अन्य विधायकों को मनाने का भी काम कर अपने नंबर बढ़ाने की जुगत करें। बहरहाल सीएम योगी भी एक दो दिन के भीतर तुरुप का इक्का चल कर सपा को झटका दे सकते हैं। बताया जाता है कि इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान