बुलंदशहर :जमानत के पेपर पर फर्जी मोहर लगाकर हाई कोर्ट से जमानत लेने वाला गिरफ्तार

प्रदीप पण्डित | पब्लिक एशिया
Updated: 04 Mar 2021 , 11:33:59 AM
  • Share With



बुलंदशहर:खुर्जा में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, लूट और हत्या के प्रयास के मामले में हाई कोर्ट इलाहाबाद में जमानती के तौर पर 2017 में फर्जी दस्तावेज लगाकर एक अपराधी की जमानत करा ली थी। बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक पर हापुड़ में मामला दर्ज हुआ था जिसके बाद लगातार कुछ लोग उसकी पैरवी कर रहे थे, उसके बाद पैरवी करने वाले लोगों ने फर्जी जमानत के कागजात तैयार कराएं जिसमें कानूनगो और थाना खुर्जा देहात पुलिस की फर्जी मोहर लगाकर कोर्ट में पैश किए गए जिसके बाद हाईकोर्ट से आरोपी की जमानत करा ली, हालांकि स्थानीय लोगों को जब शक हुआ तो शक के आधार पर आईजीआरएस पर पूरे मामले की शिकायत की गई, तो उसके बाद खुलासा हुआ कि यह मोहर नकली है, और थाने से इस तरीके की कोई भी जमानती की वेरीफिकेशन नहीं हुई है, हालांकि अब खुर्जा देहात में फर्जी दस्तावेज बनाकर आरोपियों को छुड़ाने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। और पूरे प्रकरण में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है जबकि आरोपी पर धारा 307, 392, 504, 506, 323 ipc, एससी एसटी एक्ट के तहत जनपद हापुड़ में मामला दर्ज हुआ था, हालांकि अब पूरे प्रकरण की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और फर्जी जमानत पर छूटे आरोपी का भी पुलिस पता तलाश कर गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है, पूरे मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है, कि 2017 में फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर जमानत करा ली गई थी इस पूरे प्रकरण में आज थाना खुर्जा देहात पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, और पुलिस की टीमें गठित कर दी है। जल्द ही दोषी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान