बुलंदशहर के गांव पिपैरा में भ्रष्टाचार की शिकायत पर पहुंची जांच टीम

प्रदीप पण्डित | रिपोर्टर
Updated: 09 Oct 2020 , 12:50:43 PM
  • Share With



बुलंदशहर ग्रामीणों ने लगाए थे ग्राम प्रधान व सचिव पर विकास कार्यों में धांधली का आरोप ग्रामीणों ने दिया था डीएम रविंद्र कुमार को शिकायत पत्र अधिकारियों ने कागजों में ही कर डाला  ODF आटीआई में हुआ।

भ्रष्टाचार का खुलासा दबंग ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से विकास कार्यों में जमकर हुई धांधली बाजी डीएम रविंद्र कुमार जांच टीम गठित कर कर पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए थे।

निर्देश जांच करने के लिए जांच टीम गांव में जाकर विकास कार्यो की बारीकी से कि जांच और ग्रामीण के साथ की वार्तालाप जांच अधिकारी संबंधित अधिकारियों के आख्या कॉपी सौपेंगे।

जांच के दौरान कराई गई गांव में विकास कार्यो की वीडियो ग्राफी बुलंदशहर जनपद के अनूपशहर ब्लॉक क्षेत्र के गांव पिपैरा का पूरा मामला है।


ब्यूरो रिपोर्ट : प्रदीप पण्डित, बुलंदशहर

("Public Asia News" से लगातार जुड़े रहने के लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं, तो आज ही 'Public Asia News' को Like & Subscribe करें)





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान