बुलंदशहर डॉक्टर की लापरवाही ने ली जान परिजनों ने लगाए आरोप

अनिल तोमर | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 03 Oct 2020 , 16:53:35 PM
  • Share With



बुलंदशहर अपनी स्क्रीन पर आप जो लोग रोते बिलखते देख है वो एक गरीब मजदूर सतवीर के परिजन हैं, मृतक के परिजनों ने बुलंदशहर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं, मृतक के परिजनों का आरोप है की डॉक्टर की लापरवाही से सतवीर की मौत हुई है आरोप है की जब मृतक के परिजन डॉक्टर की शिकायत करने पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने भी परिजनों को भगा दिया।

मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो अस्पताल में लापरवाही का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी अस्पताल में इस प्रकार की लापरवाही के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं पूरे मामले पर पब्लिक एशिया की टीम ने आरोपी डाक्टर से बात की की है डाक्टर का कहना है कि मृतक के परिजनों के सभी आरोप निराधार है, डॉक्टर ने बताया की सतवीर की मौत नशे की हैवी डोज लेने से हुई है।

पूरे मामले पर एसीएमओ का कहना है कि मृतक के परिवार की तरफ से अभी कोई शिकायत नहीं आयी है शिकायत आने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट : अनिल तोमर, बुलंदशहर


("Public Asia News" से लगातार जुड़े रहने के लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं, तो आज ही 'Public Asia News' को Like & Subscribe करें)





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान