बुलंदशहर में उपचुनाव के लिए नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को वोटिंग के लिए किया जा रहा है जागरूक

प्रदीप पण्डित | रिपोर्टर
Updated: 15 Oct 2020 , 14:31:53 PM
  • Share With



बुलंदशहर : में एक नए तरीके से मांगे जा रहे हैं वोट। जब भी इलेक्शन या वोट मांगने या देने का समय आता हैं तो आप जानते हैं कि किस तरह से लोगो को वोट के लिए जागरूक किया जाता है।लेकिन हमारे देश इलेक्शन चुनाव वोट मांगना ये सब ने जाने कितने समय से चलता आ रहा है। ओर हर बार वोट कोई ना कोई नए तरीको से मांगे जाते है जिसमे अधिकतर ती ये होता है।

कि लोगो को जूठे वादे किए जाते हैं ओर उन्हें नयी - नयी उमिद दी जाती है जिसको देखते हुए लोग उनकी ओर आकर्षित हो जाते हैं। पर कितने समय से इलेक्शन जैसी चीजें चलती आ रही है और हर साल लोगों से नई-नई बातें की जाती है जिसे लोग अच्छी तरह से समझ रहे हैं। की सिर्फ और सिर्फ मुझे झूठे वादे किए जाते हैं और कुछ नहीं। इसी वजह से लोग अब इलेक्शन में अपना लगाव कम कर रहे हैं। ओर वह वोट देने में कोई भी लगाव नहीं रखते हैं।लेकिन इसके चलते हमारी जनता अपना हक खो रही है।

क्योंकि हमारी अपनी जनता को अपने देश का मंत्री या प्रधानमत्री चुनने का उन्हें पूरा अधिकार है। इसी को देखते हुए बुलंदशहर मे एक अलग तरीकों से लोगो को वोटिंग के लिए जागरूक किया जा रहा है। बुलंदशहर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर में लोगो को नुक्कड़ नाटक  कराकर वोटिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बुलंदशहर शहर के काला आम चौराहे पर नुक्कड़ नाटक की मदद से स्टूडेंट और कलाकारों ने किया लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक। साथ ही लोगों को गांव में स्लोगन लिखकर वोटिंग के लिए लोगो को जागरूक कर रहे हैं।

चुनाव आयोग वोटिंग के प्रति सभी को जागरूक करने के लिए सेलिब्रिटी की भी मदद ले रहे हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि बुलंदशहर में पहले के मुताबिक इस बार की वोटिंग में कितना फर्क आता है।


("Public Asia News" से लगातार जुड़े रहने के लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं, तो आज ही 'Public Asia News' को Like & Subscribe करें)





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान