बेरोजगारी का आश्वासन हैं मोदी: प्रियंका

संवाददाता | पब्लिक एशिया
Updated: 04 Feb 2024 , 18:44:13 PM
  • Share With



नई दिल्ली, 4 फरवरी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी  ने बेरोजगारी को लेकर प्रदेश के शीर्ष नेता नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि जब जाति आती है तो वह गारंटी की बात करने लगते हैं, लेकिन वास्तव में मोदी काम की नहीं, बल्कि बेरोजगारी की बात करते हैं। .

श्रीमती वाड्रा ने कहा, "माप के अनुसार, देश में लगभग 30 लाख सरकारी पद खाली हैं। हमारे बचपन के करोड़ों लोग रोजगार के लिए भटक रहे हैं, लेकिन पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने खोखली बातों के अलावा कुछ नहीं किया है।" इन पदों को भरने के लिए।"

उन्होंने कहा, ''जुलाई 2022 में सरकार ने संसद को बताया था कि आठ साल में 22 करोड़ युवा नौकरी की तलाश में गए लेकिन सिर्फ सात लाख युवा ही नौकरी हासिल कर पाए। इसका मतलब है कि करीब 21.93 करोड़ योग्य युवा बेरोजगार रह गए। हर साल दो करोड़।'' पदों की गारंटी देने वाली सरकार न तो मौजूदा पद दे पाई और न ही नए पद बना सकी। प्रदेश के मुखिया दौड़ में आश्वासन देते हैं। उनका आश्वासन वास्तव में बेरोजगारी का आश्वासन मात्र है।''





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान