बेरोजगारी व निजीकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन

बिलाल अख्तर | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 21 Sep 2020 , 18:29:58 PM
  • Share With



मुज़फ्ऱफरनगर खतौली उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगी शिक्षा, बेहाल किसान, निजी करण व आरक्षण पर आज समाजवादी पार्टी के नेताओं ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। मुज़फ़्फ़रनगर खतौली तहसील में समाजवादी पार्टी से खतौली विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी श्याम लाल बच्ची सैनी के नेतृत्व खतौली अन्य पद अधिकारी सहित तहसील पर धरना प्रदर्शन किया और बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी कि सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का विरोध हो रहा है, जिसको लेकर पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा धरना प्रदर्शन जारी  उत्तर प्रदेश में जनता बेहाल है महंगी शिक्षा, आरक्षण पर वार, यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों के निशुल्क परीक्षा पर रोक हटाए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के आवाहन पर पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जा रहा है,आज सपा कार्यकर्ताओं ने खतौली तहसील में पहुंचकर  एसडीएम इंद्र कांत द्विवेदी को  राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा सभी समस्याओं का  समाधान कराने की मांग की है






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान