बेस अस्पताल में केवल कोविड रोगियों का उपचार

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 28 Apr 2021 , 21:07:24 PM
  • Share With



नयी दिल्ली/ कोरोना महामारी के खिलाफ देश भर में चलाये जा रहे अभियान के तहत सेना भी इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर इंतजाम कर रही है और उसने दिल्ली छावनी के बेस अस्पताल को पूरी तरह से कोविड अस्पताल बनाकर वहां बड़ी संख्या में बिस्तरों का इंतजाम किया है।

इस पूरे अस्पताल को ऐसे कोविड चिकित्सालय में बदल दिया गया है जहां सेवारत और भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के लिए कोविड उपचार के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने से पहले बेस चिकिसालय में 340 कोविड बेड थे जिनमें ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की संख्या मात्र 250 थी । कोविड मामलों की संख्या में अचानक हुई भारी बढ़ोतरी के कारण अस्पताल में 650 बिस्तरों की व्यवस्था करने के लिए तुरंत योजना बनाई गयी जिनमें से 450 बिस्तर आक्सजीन युक्त होंगे। गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) की क्षमता को 12 बिस्तरों से बढ़ा कर 35 किया जायेगा। आगामी जून तक अस्पताल में 900 आक्सीजन युक्त बिस्तर तैयार किये जायेंगे।

प्रभावशाली कोविड प्रबन्धन के लिए एक विशेषज्ञ चिकित्सा दल के नेतृत्व में एक नयी कोविड (ओपीडी) 24 घंटे दिनरात काम कर रही है जहां एक ही स्थान पर घर में ही होम आइसोलेशन, जांच, उपचार परामर्श इत्यादि के लिए संक्रमित रोगियों की निरंतर जांच की जा रही है। यह दल हर रोज औसतन 500 रोगियों की जांच करके उन्हें उचित चिकित्सीय परामर्श देता है।

एक अन्य पहल के अंतर्गत एक वरिष्ठ अधिकारी के अधीन फोन पर परामर्श और सूचना प्रबन्धन केंद्र दिन रात चल रहा है जिसके द्वारा पूरी गम्भीरता के साथ चिकित्सकीय सलाह के अलावा भर्ती रोगियों के बारे में सूचना दी जा रही है। यह केंद्र हर रोज औसतन 1200-1300 टेलीफोन कॉल ले रहा है। इस केन्द्र पर विशेषज्ञ चिकित्सीय परामर्श , निकट सम्बन्धियों को भर्ती रोगियों के बारे में नवीनतम जानकारी , बिस्तरों की उपलब्धता और भर्ती संंबंधी दिशा निर्देश , कोविड जांच रिपोर्ट , रोगियों/निकट सम्बन्धियों के अनुरोधों का तालमेल, कोविड टीकाकरण के बारे में सूचना दे रहे हैं।

यह सुविधा निम्नलिखित टेलीफोन नम्बरों पर उपलब्ध है। -011 -25683580 , -011- 25683585, -011- 25683581 , 37176 (सेना लाइन के माध्यम से)।

दैनिक मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण बड़ी हुई आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए चिकित्सा सुविधाएं बढाने के काम में भारतीय सेना कोई कसर नहीं छोड रही है। इस समय आए संकट की घड़ी में सभी चिकित्सीय सुविधाओं का हमारी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुरूप उपयोग किया जा रहा है। सेना ने पूर्व सैनिकों से अनुरोध किया है कि वे अपनी ओर से भी पूरा सहयोग करें और सेना चिकित्सा सेवा के उन सभी कर्मियों का उत्साहवर्धन करें जो पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे हैं ।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान