बैंक से रोजगार के लिए रुपए देने की मांग को लेकर बेरोजगारों का चौथे दिन भी धरना जारी रहा

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 08 Jul 2021 , 17:46:14 PM
  • Share With



श्रीगंगानगर रोजगार हेतु बैंक से रूपए लेने को संघर्षरत बेरोजगारों और उनके परिजनों का स्थानीय जवाहरनगर में गगन पथ पर स्टेट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक (एजीएम कार्यालय) पर इंटरनेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी (आईडीपी) के तत्वावधान में आज चौथे दिन भी प्रदर्शन किया गया।
आईडीपी के राजेश भारत एडवोकेट ने बताया कि बैंक अधिकारियों ने कार्यवाही शुरू करते हुए तीन बैंकों से नोटिस जारी करवा कर आंदोलनकारियों के प्रतिनिधिमंडल को सौंपे हैं। शेष बैंकों में भी कार्यवाही आगे बढ़ाने को आश्वस्त किया। इन नोटिस पत्रकों में आवेदक बेरोजगारों को कुछ और आईडी व कोटेशन आदि बैंक को देने का लिखा है ।
ज्ञातव्य है कि आईडीपी के तत्वावधान में बेरोजगारों ने बैंक से रुपये मिलने तक आंदोलनरत रहने का फैसला लिए हुए हैं। यह लोग चार दिन से रोज ही बैंक-तंत्र को घेर रहे हैं।
सेठी रामसिंह





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान