ब्लैकमेलिंग से परेशान कोटेदारों का प्रदर्शन

मोहम्मद वाजिद | पब्लिक एशिया
Updated: 08 Jan 2024 , 16:31:22 PM
  • Share With



मुरादाबाद। मुरादाबाद में ब्लैकमेलिंग से परेशान कोटेदारों ने प्रदर्शन किया बोले घटतौली के आरोप लगाकर रकम की डिमांड करते हैं। दो युवक खुद को बताते हैं।

राशन कोटेदारों ने सोमवार को कलेक्टर पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के बैनर तले प्रदर्शन करने पहुंचे राशन कोटेदारों का आरोप था। कि खुद को पत्रकार बताने वाले दो युवक कोटेदारों को लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहे हैं। कोटेदारों का आरोप है कि कार्ड धारकों को लालच देकर उनसे घटतौली के आरोप लगवाते हुए। वीडियो रिकॉर्ड की जाती है।

इसके बाद कोटेदारों से रूपों की डिमांड की जाती है। इस वजह से सभी राशन कोटेदार परेशान है। कोटेदारों ने पुलिस से मामले की जांच करके कार्रवाही करने की मांग की प्रदर्शन करने वालों में अधिकांश राशन कोटेदार शहर के लाइन पार एरिया के रहने वाले हैं। इनका आरोप है। कि राशन वितरण के समय कार्ड धारक जब दुकान से राशन लेकर घर जाते होते हैं। तो खुद को पत्रकार बताने वाले दो युवकों हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ देने का लालच देकर उनसे घटतौली के आरोप लगवा कर वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं।

बाद में यही युवक वीडियो विभागीय अधिकारी को दिखाने की धमकी देकर कोटेदारों से वसूली करते है। प्रदर्शन करने वाले कोटेदारों का कहना है। कि इस वजह से कई विभागीय जांच कोटेदारों की जांच शुरू हुई है। लेकिन जब जांच में कार्ड धारक के बयान दर्ज किए गए तो उसने घटतौली के आरोपों से इनकार कर दिया। प्रदर्शन करने वालों में ओमप्रका,संदीप कुमार, रविंद्र कुमार, चिराग भटनागर, पूनम, भावना सिंह,  बृजपाल सिंह, मुकुल कुमार, गीता कुमारी, घनश्याम, शबाना परवीन,  मोहम्मद महमूद अली,
सुभाष,नारायण, राजीव कुमार, अरुण कुमार आदि शामिल थे।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान