भड़काऊ संदेश पर लोनी से भाजपा उम्मीदवार नंदकिशोर गुर्जर को चुनाव आयोग का नोटिस

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 17 Jan 2022 , 18:12:48 PM
  • Share With



गाजियाबाद,। भड़काऊ संदेश देने के मामले में गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नंदकिशोर गुर्जर को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। इसमें लोनी विधायक को आगामी तीन दिनों के दौरान चुनाव आयोग को नोटिस का जवाब देना है। मिली जानकारी के मुताबिक, भड़काऊ संदेश देने पर लोनी से भारतीय  जनता पार्टी के विधायक को यह नोटिस गाजियाबाद के रिटर्निंग आफिसर की ओर से जारी किया गया है, जिसका जवाब तीन दिन में देने के लिए कहा गया है।

रिटर्निंग आफिसर एसडीएम संतोष कुमार राय के अनुसार, इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा के लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर कुछ भड़काऊ संदेश देते दिखाई दे रहे हैं। अब इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ संदेश वायरल होने पर रविवार को रिटर्निंग आफिसर ने गाजियाबाद से लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर को नोटिस भेजा है। विधायक से तीन दिन में जवाब देने के लिए कहा गया है। वहीं, विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि उन्होंने किसी धर्म के लिए नहीं बोला है। यह उनका अपना मत है। वह चुनाव आयोग के अधिकारियों के सामने अपना बयान दर्ज कराएंगे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान