भदोही में फर्जी विजिलेंस लिखे वाहन सहित तीन हिरासत में

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 25 Mar 2021 , 12:42:39 PM
  • Share With



भदोही 25 मार्च  उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भदोही कोतवाली इलाके के इंदिरा मिल चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक स्काॅर्पियो पर सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है जो खुद को अपने को विजिलेंस अधिकारी बता रहे थे।
स्काॅर्पियो पर पुलिस के लोगों के कलर स्टीकर लगा हुआ था।
पुलिस उपाधीक्षक प्रयांक जैन ने आज यहां कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बीती रात 11ः30 बजे भदोही शहर के इंदिरा मिल चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। वाराणसी की तरफ से आ रही एक स्काॅर्पियो को रोककर पूछताछ की गई। जिसमें मेराज खान ,मानस व स्काॅर्पियो का चालक असगर सवार थे। दोनो व्याक्ति अपने को विजिलेंस अधिकारी बता रहें थें। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गये। चालक सहित दोनो फर्जी अधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। और स्काॅर्पियो को भी जब्त कर लिया है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान