भाकियू तोमर की लखनऊ महापंचायत में कल पहुचेंगे हजारो किसान

gulfam ahmad | पब्लिक एशिया
Updated: 20 Oct 2021 , 23:05:25 PM
  • Share With



मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की एक सभा गांव ककराला में आबीद खान के आवास पर हुई। जहां भाकियू (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने सभी किसानों कि समस्याओं को सुना किसानों ने बताया कि भाजपा सरकार ने अपने शासन काल में एक भी काम किसान हित में नहीं किया और बिजली कि दरें बहुत महंगी कर दी गयी है किसानों का अभी तक काफी शुगर मील पर बकाया गन्ना भुगतान किसानों का बकाया भुगतान है बाकी है और रही सही कसर डीजल के दाम बढ़ाकर कर दी गयी है चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि पिछले 11 महीने से गाजीपुर बोर्डर पर धरना प्रदर्शन चल रहा है लेकिन सरकार मानने को तैयार नहीं है और भाजपा सरकार बिल्कुल अंगेजी हुकूमत की तर्ज पर काम कर रही है राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने सभा में मौजूद सभी किसान भाइयों से आह्वान किया है कि सभी भाई लखनऊ चलें और 22.10 2021 को महापंचायत लखनऊ होने जा रही है भारी संख्या में पहुंचकर उसे सफल बनाएं उन्होंने बताया तीनों काले कानून वापस करो गन्ने का भाव ₹450 प्रति क्विंटल किया जाए बढ़ती महंगाई पर रोक लगाई जाए पुलिस थाना बिजली घर और तहसीलों में भ्रष्टाचार चल रहा है उस पर भी रोक लगाई जाए ऐसे ही कई मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (तोमर)22 अक्टूबर को डाली बाग गन्ना शौध संस्थान पर पंचायत कर किसानों की समस्या को उठाएगा।इस मोके पर पवन त्यागी साजिद ककराला  अजय त्यागी हसीर वाजिद मीडिया प्रभारी अयूब आदि लोग मौजूद रहै।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान