भाजपा का अखिलेश पर तंज:जिन्ना से जो करे प्यार वह पाकिस्तान से कैसे करे इंकार

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 24 Jan 2022 , 14:49:26 PM
  • Share With



लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव से पाकिस्तान को भारत का असली दुश्मन नहीं बताये जाने संबंधी उनके बयान पर देश से माफी मांगने की मांंग करते हुए सपा प्रमुख पर तंज कसा है कि ‘जिन्ना से जो करे प्यार वह पाकिस्तान से कैसे करे इंकार।’

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि अखिलेश का बयान शर्मनाक और चिंताजनक है। उन्हें इसके लिये पश्चाताप कर देशवासियों से माफी मांगनी चाहिये।

पात्रा ने कहा कि सपा सुप्रीमाे ने एक साक्षात्कार में कहा है कि वह पाकिस्तान को भारत का असली दुश्मन नहीं मानते हैं। भाजपा सिर्फ वोटों की राजनीति के कारण पाकिस्तान को दुश्मन मानती है।

पात्रा ने कहा कि अखिलेश का यह बयान दुखद, चिंताजनक और शर्मनाक है। अखिलेश काे तुरंत अपने इस बयान पर पश्चाताप करना चाहिये और माफी मांगना चाहिये।

उन्होंने कहा, “मैं आज उनसे (अखिलेश) चंद सवाल पूछना चाहता हूं। क्या कश्मीर केे बंधु हमारे भाई नहीं हैं, जिनके ऊपर रोज पाकिस्तान की गोली चलती है, गोलाबारी होती है और रोज निहत्थे एवं निर्दोष लोग पाकिस्तान द्वारा भेजे गये आतंकवादियों द्वारा मारे जाते हैं? क्या उनका (कश्मीर के लोगों) जीवन, जीवन नहीं है? जो पाकिस्तान आये दिन भारत में षडयंत्र कर आतंकवादी हमले करता है, क्या वह पाकिस्तान, भारत का दुश्मन नहीं है?”

पात्रा ने कहा, “अखिलेश का यह बयान सुनकर, कि पाकिस्तान भारत का असली दुश्मन नहीं है, सिर्फ भाजपा उसे दुश्मन बना रही है, मैं तो यही कहूंगा, चाहे अखिलेश को बुरा ही क्यों न लगे, जिन्ना से जो करे प्यार, वह पाकिस्तान से कैसे करे इंकार।”भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि अखिलेश, पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की रट लगाते हुये उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में उतरे थे और आज उससे एक पायदान ऊपर जाकर वह पाकिस्तान तक पहुंच गये हैं।

गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश ने आजादी के आंदोलन में जिन्ना की भूमिका की तुलना महात्मा गांधी, सरदार पटेल और पं नेहरू से की थी। उनके इस बयान पर जमकर राजनीति नूराकुश्ती हुयी।

पात्रा ने कहा कि भाजपा पर चुनाव में पाकिस्तान को मुद्दा बनाने का आरोप लगता है, मगर आज उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर एक बार फिर पाकिस्तान का राग, अखिलेश यादव ने अलापा है। उन्होंने दलील दी कि आज उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संदेश में सिर्फ विकास और सौहार्द्र की बात की है।

पात्रा ने कहा, “आज उप्र के स्थापना दिवस पर अखिलेश का संदेश है जो अखबार की सुर्खियों मेें है कि पाकिस्तान भारत का दुश्मन नहीं है।” उन्होंने सपा पर चुनाव में मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति को पराकाष्ठा पर ले जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव की बहस में जिन्ना और पाकिस्तान को लेकर अखिलेश यादव आये हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने सपा प्रमुख पर चुनाव में अपराधियों को टिकट देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वजह से अखिलेश अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर रहे हैं। पात्रा ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति का ही नतीजा है कि अखिलेश ने उत्तर प्रदेश में नाहिद हसन को उम्मीदवार बनाया है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में सपा से टिकट मिलने के अगले दिन पुलिस ने हसन को गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज हाेने के कारण हिरासत में ले लिया।

पात्रा ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति के कारण ही अखिलेश जिन्ना और पाकिस्तान की बात बार बार छेड़ देते हैं। उन्होंने कहा, “जिन्ना और पाकिस्तान की बात करने वाले अखिलेश से मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि शुक्र है कि याकूब मेमन को फांसी हो गयी वरना मैं सीना ठोंक कर कह सकता हूं कि अगर अखिलेश का वश चलता तो वे याकूब मेमन को भी नाहिद हसन के साथ चुनावी मैदान में उतार देते और मुंबई हमले के दोषी एवं फांसी की सजा पाये कसाब को सपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कर देते।”संबित पात्रा ने सपा अध्यक्ष पर गंभीर मामलों में आरोपी बनाये गये अपराधियों को उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यही एक मात्र वजह है जिसके कारण अखिलेश अपने उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा से नाहिद हसन का टिकट घोषित होने के बाद जिस तरह से पूरे देश में आक्रोश का उबाल आया उसे देखकर ही अखिलेश ने उम्मीदवारों की सूची जारी न करने का फैसला कर लिया है।

पात्रा ने कहा कि इससे स्पष्ट हो जाता है कि आखिर अखिलेश, क्यों पाकिस्तान को भारत का दुश्मन नहीं मानते हैं। उन्होंने अखिलेश को चुनौती देते हुए कहा, “अगर आप में हिम्मत, नैतिकता और विश्वसनीयता बची है तो अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करें। हम सब जानते हैं कि ऐसा नहीं होगा, क्योंकि नाहिद हसन का टिकट सार्वजनिक होने के बाद देश में पनपे आक्रोश का हश्र अखिलेश देख चुके हैं।”

भाजपा प्रवक्ता ने सपा द्वारा चुनाव आयोग से ओपिनियन पोल पर रोक लगाने की मांग के बारे में कहा कि ये तो बस शुरुआत है, अखिलेश को अभी केवल ओपनियन पोल ही बेकार लग रहे हैं, 10 मार्च के बाद उनको ईवीएम भी खराब लगेगी। पात्रा ने कहा, “मुझे पता है 10 मार्च को अखिलेश ईवीएम पर भी बरसेंगे कि ईवीएम खराब था इसलिए हार गए। न इनको जनता के ओपिनियन पोल से मतलब है और न ही संवैधानिक संस्थाओं से। इनको केवल और केवल गुंडों से मतलब है।”

इस दौरान पात्रा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रविवार को क्लब हाउस में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे और पाकिस्तान की हां में हां मिला रहे थे। पात्रा ने कहा, “कांग्रेस हमेशा से ही भारत को अस्थिर करने की कोशिश करती है। कांग्रेसी, पाकिस्तानियों की भाषा बोल रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे कांग्रेस, पाकिस्तान और चीन से मिली हुई है।

उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में मुद्दों के सवाल पर पात्रा ने कहा कि यह चुनाव भाजपा और सपा के एक्सप्रेसवे के बीच में है। उन्होंने कहा कि भाजपा के एक्सप्रेसवे हैं गंगा एक्सप्रेसवे, पूर्वाचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे। वहीं, सपा के एक्सप्रेसवे हैं गुंडई, रंगदारी एक्सप्रेसवे और माफिया एक्सप्रेसवे। पात्रा ने कहा, “उत्तर प्रदेश की जनता ज्ञानवान और बुद्धिमान है, हमें पूर्ण विश्वास है कि वह विकास को ही चुनेगी।”






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान