भाजपा झूठों की पार्टी:अखिलेश यादव

Swati Verma | Public Asia
Updated: 22 Feb 2022 , 17:24:55 PM
  • Share With



प्रयागराज, संवाददाता। सपा प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार दोपहर प्रयागराज के करछना की चुनावी सभा में कहा कि यह चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है। बदहाली से बचाने का चुनाव है। बोले, सपा के गठबंधन की ऐतिहासिक सरकार बनने जा रही है। जनता को समाजवादियों पर भरोसा है। सपा ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उसे लागू किया जाएगा। भाजपा की सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई बढ़ाई है। भाजपा के लोग झूठ बोलते हैं। भाजपा के छोटे नेता छोटा झूठ बोलते हैं, उससे बड़े नेता उससे बड़ा झूठ और सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोलते हैं।बोले अखिलेश, इस चुनाव में झूठों को जनता माफ नहीं करेगी बल्कि साफ करेगी

अखिलेश यादव ने कहा कि इस चुनाव में इन झूठे लोगों को जनता माफ नहीं करेगी बल्कि साफ कर देगी। बोले, बाबा मुख्यमंत्री का नया नाम पड़ गया है। एक अंग्रेजी अखबार ने उनका नाम बाबा बुलडोजर रख दिया है। बाबा गर्मी निकालने की बात कहते हैैं, इस चुनाव में जनता उनका भाप निकाल देगी। ये शिलान्यास करने वाले बाबा मुख्यमंत्री हैं। उद्घाटन के बाद फिर उद्घाटन करने वाले बाबा मुख्यमंत्री हैैं।सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बोले कि मुफ्त बिजली की घोषण के बाद भाजपा की बत्‍ती गुल

कहा कि जब से समाजवादी पार्टी ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त करने की घोषणा की है तब से भाजपा की बत्ती गुल हो गई है, इनका ट्रांसफार्मर फुंक गया है। बताया कि सपा की सरकार बनेगी तो किसानों की समस्याओं का समाधान होगा। किसानों की सिंचाई माफ होगी। सभी फसल पर एमएसपी देंगे। किसानों को ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा। युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। फौज और पुलिस में भर्ती की जाएगी। शिक्षकों के लिए बेहतर किया जाएगा। कन्या विद्याधन दिया जाएगा। समाजवादी पेंशन तीन गुना किया जाएगा। एंबुलेंस की संख्या दोगुनी की जाएगी। पुलिस की 100 नंबर की गाडिय़ां बढ़ाई जाएंगी।अखिलेश यादव की जनसभा में उत्‍साहित लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ी

करछना विधानसभा के गढ़वा खुर्द में आयोजित सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की सभा में कुछ देर के लिए समर्थन अधिक उत्‍साहित हो गए। अखिलेश यादव जब मंच पर पहुंचे तो भीड़ उनकी तरफ दौड़ पड़ी। उनसे मिलने के लिए लोग बेचैन हो उठे। इस उत्‍साह में वहां लगी बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया गया। हालांकि अखिलेश यादव मंच पर पहुंचे और कहा कि युवाओं का जोश बता रहा है कि सपा की सरकार बनने जा रही है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान