भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही ने गांवों में जनसम्पर्क कर मांगे वोट

अनिल तोमर | पब्लिक एशिया
Updated: 21 Oct 2020 , 18:16:57 PM
  • Share With



बुलंदशहर । भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुलंदशहर सदर सीट पर विधानसभा उपचुनाव में दिवंगत  विधायक एवं पूर्व मंत्री विरेंद्र सिंह सिरोही की पत्नी श्रीमती उषा सिरोही ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ गुलावठी के समीप के सात गांवों अहमदनगर, शेरपुर,अट्टा, करीमपुर माजरा, ग्यासतीपुर, साधारणपुर,बनबोई, में अपने समर्थकों के साथ घर घर जनसंपर्क कर वोट मांगे और विजयी होने का आशीर्वाद मांगा।

गांवों में जनसंपर्क कर घर-घर जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुलंदशहर सीट से भाजपा की विधान सभा प्रत्याशी वोट श्रीमती उषा सिरोही जी के समर्थन में वोट मांग कर विजय दिलाने की अपील की। इस दौरान दादरी के भाजपा विधायक तेजपाल सिंह नागर, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं गौतम बुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा जी के प्रतिनिधि एवं गुलावठी मंडल प्रभारी सुरेश चन्द्र शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं अमरोहा जिला प्रभारी विनीता सिंह सिसोदिया, अशोक विधुड़ी, शैलेश तेवतिया, प्रधान देवेंद्र त्यागी, प्रधान राजेंद्र सिंह भाटी, प्रधान हामिद, प्रधान लोकेश, राजवीर शर्मा, डॉ रविन्द्र, पूर्व मंत्री एवं दिवंगत विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही की पुत्र वधु ज्योति सिरोही,पुत्र दुष्यंत सिरोही,आदेश चौहान, भगीरथ रुड़कीवाल,चौधरी जगपाल सिंह, आजाद वीर सिंह, बृज मोहन शर्मा, सहित दर्जनों समर्थकों ने उषा सिरोही के समर्थन में घर घर जाकर वोट मांगे।

इस दौरान उषा सिरोही इन गावों में आयोजित खुली नुक्कड़ सभाओं व ग्राम चौपालों में देश व प्रदेश हित में लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील   करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व वाली योगी सरकार में अपराध व माफिया मुक्त शासन कायम है।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान