भारतीय किसान यूनियन के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट

प्रदीप पण्डित | पब्लिक एशिया ब्यूरो
Updated: 22 Sep 2020 , 19:01:08 PM
  • Share With



बुलंदशहर: गांव गिनोरा नंगली में भारतीय किसान यूनियन के दो गुटों में जमकर हुई मारपीट गांव में सामुदायिक शौचालय को लेकर  झगड़ा बताया जा रहा है जब दोनों गुट थाने में गए तो दोनों गुटों में जमकर हाथापाई हुई तस्वीरों में आप साफ तौर से देख सकते हैं किस प्रकार थाना प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन के दोनों गुट  झगड़े पर उतारू हो रहे हैं जब थाने में दोनों सौगंध गुट पहुंचे तो थाना प्रभारी ने दोनों गुटों को समझाने की कोशिश की और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की परंतु दोनों गुट इतने निर्भय हो रहे थे की आपस में दोबारा से झगड़ा करने के लिए उतारू थे खानपुर पुलिस ने दोनों गुटों को शांत करा कर आगे की कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान