भारत ने इंडिया ऑनलाइन पोकर चैम्पियनशिप के 11वें संस्करण के लिए कमर कसी

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 09 Jul 2021 , 16:18:16 PM
  • Share With



नयी दिल्ली ,  2021 इंडिया ऑनलाइन पोकर चैम्पियनशिप (आईओपीसी) 11 जुलाई से ऑनलाइन खेली जानी है। अपने ग्यारहवें संस्करण में आईओपीसी 22 दिनों तक चलने वाली एक लंबी सीरीज होगी, जिसमें यह अपने अभियान #मिशन खज़ाना के साथ भारत में अब तक का सबसे बड़ा 30 करोड़ रुपए का जीटीडी पेश करेगी।इस प्रमुख ऑनलाइन पोकर टूर्नामेंट ने इस साल के लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित किए हैं, जिनमें प्रस्तावित जीटीडी और छिपे हुए खजाने, जैसे कि गोल्ड एंड सिल्वर बैज ऑफ ऑनर, डायमंड स्टडेड 18के गोल्ड क्राउन हासिल करने हेतु अपने खिलाड़ियों द्वारा रणनीति बनाए जाने तथा इस गेम के मास्टरमाइंड का सम्मान करने जैसी गतिविधियां शामिल हैं। अपेक्षाओं को आसमान पर चढ़ते हुए यह हाई-रोलिंग सीरीज अपने अनोखे टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग के साथ हर सेगमेंट के खिलाड़ियों को अपना गेम-प्ले दिखाने हेतु एक मंच प्रदान करने जा रही है।
यह सीरीज मानती है कि भारत के पोकर परिदृश्य ने एक खास रफ्तार पकड़ ली है, जहां खिलाड़ी ही इसकी प्रेरक शक्ति बने हुए हैं। इस परिदृश्य को और ज्यादा दिलचस्प बनाने हेतु आईओपीसी जुलाई 2021 ने छोटे और बड़े दोनों प्रकार के खिलाड़ियों द्वारा लगाए जाने वाले सभी दांवों के लिए गेम-प्ले के पीएलओ, टेक्सास होल्डम जैसे विभिन्न विकल्प प्रस्तुत किए हैं।
इस घोषणा के बारे में अपने विचार प्रकट करते हुए क्वाड्रिफिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के ग्रुप सीईओ अमीन रोजानी ने कहा, “दिमाग को चुनौती देने वाले पोकर जैसे गेम ने मार्च 2020 के बाद से कई गेमिंग-प्रेमी लोगों को आकर्षित किया है और यह रफ्तार बरकरार रखने के लिए हमें अपने प्रमुख टूर्नामेंट इंडिया ऑनलाइन पोकर चैंपियनशिप के 11वें संस्करण की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जिसने भारत में अब तक की सबसे बड़ी गारंटी पेश की है।“उत्साह का तड़का लगाने के लिए सीरीज के दौरान पेशेवर महिला पोकर खिलाड़ी निकिता लूथर और अभिनेता सिद्धांत कपूर रोज के हाईलाइट प्रस्तुत करेंगे तथा इसके साथ-साथ लगभग 42 खिलाड़ी यूट्यूब, टीविच और अन्य स्ट्रीमिंग चैनलों पर अपने आईओपीसी टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करेंगे। यह चैंपियनशिप देश के उच्चतम आईक्यू वाले सबसे प्रतिभाशाली दिमागों को चुनौती देने का इरादा रखती है, ताकि वे अपने सर्वश्रेष्ठ गेम प्लान आगे बढ़ाएं और महंगे पुरस्कार प्राप्त करने के साथ-साथ ग्रैंड क्राउन जीतने का मौका हासिल कर सकेइस हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट के लिए सीरीज ने अपने कमेंट्री पैनल की भी घोषणा कर दी है। इस पैनल में अन्य लोगों के अलावा जोशीली पोकर खिलाड़ी गुंजन मॉल, कंचन शर्मा और जारवन तंबोली शामिल हैं।
और खिताब स्पार्टन पोकर प्रो निकिता लूथर ने आईओपीसी 2021 को लेकर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री में इंडिया ऑनलाइन पोकर चैंपियनशिप ने अपना एक बेंचमार्क स्थापित कर दिया है और यह देश भर के खिलाड़ियों को अपने पोकर कौशल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए लगातार प्रेरित कर रही है। मैं आईओपीसी की एक और सीरीज खेलने को लेकर बेहद उत्सुक हूं।"
समापन करने के लिए टूर्नामेंट सीरीज ने इस साल ट्रेजर हंट का आयोजन किया है, जिसमें यह अपने विजेताओं को अनेक रणनीतियों के दम पर खजाना हासिल करने की पेशकश करेगा। खिलाड़ियों को शीर्ष स्थान पर पहुंचने के लिए अपना रास्ता बनाना और हासिल करना पड़ सकता है। उदाहरण के लिए – कोई खिलाड़ी मेगा सैट्टी या सैटेलाइट के माध्यम से अथवा सीधे ही मुख्य टूर्नामेंट में प्रवेश कर सकता है। आईओपीसी अब तक अपने 10 फूलते-फलते संस्करण पूरे कर चुकी है, जिनमें से हर संस्करण को शानदार सफलता मिली है।पिछले छह वर्षों के दौरान भारतीय गेमिंग प्लेटफार्मों ने $450 मिलियन से अधिक की राशि आकर्षित की है। कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन के चलते इसमें और ज्यादा वृद्धि हुई है क्योंकि इस अवधि के दौरान उपयोगकर्ताओं के पास मनोरंजन के विकल्पों का अभाव था और वे ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्मों से जुड़ गए। ऐसे कई ऑनलाइन गेम हैं जिनको अभिनव प्रारूपों के साथ विकसित किया गया है, लेकिन ऑनलाइन पोकर गेमिंग में हुई असाधारण वृद्धि इसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मिली स्वीकृति का नतीजा है और इसने दुनिया भर के कई पोकर खिलाड़ियों को प्रेरित व आकर्षित किया है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान