भारत बंद का बहादुरगढ़ व झज्जर में देखने को मिला असर

श्याम अहलावत | पब्लिक एशिया
Updated: 27 Sep 2021 , 16:48:58 PM
  • Share With



बहादुरगढ़ में किसानों ने रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर की नारेबाजी

झज्जर व बहादुरगढ़ में खुले रहे बाजार, वकीलों ने किया बंद का समर्थन

जिले के हाईवे पर किसानों ने टोल प्लाजा पर जाम लगाकर जताया विरोध

डीएमआरसी ने सुरक्षा कारणों के चलते बंद किया पंडित श्रीराम शर्मा मेट्रो स्टेशन

मेट्रो स्टेशन के नीचे किसान सड़क पर बैठे लगाया जाम

भारत बंद के दौरान झज्जर बस स्टैंड दिखा सुनसान

झज्जर/ बहादुरगढ़ |  तीनों कृषि कानूनों को लेकर पिछले करीब दस माह से सुयुक्त मोर्चा के आहवान पर विभिन्न बॉर्डर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों के भारत बंद का सोमवार को व्यापक असर देखने को मिला। भारत बंद का असर जिले के बहादुरगढ़ व झज्जर क्षेत्र में व्यापक रूप से देखने को मिला। बहादुरगढ़ में किसानों ने जहां रेलवे टै्रक पर खड़े होकर नारेबाजी की,वहीं दोनों ही शहरों में जिला बार एसोसिएशन के वकीलों ने बंद का समर्थन किया और अपना काम-काज बंद रखा। किसानों ने आसौदा गांव में टोल प्लाजा पर अवरोधक लगाकर केएमपी पर जहां जाम लगाया,वहीं किसानों ने झज्जर जिले में छारा टोल प्लाजा ,डीघल टोल प्लाजा, भागलपुरी चौक बेरी, सासरोली चौक ,लड़ायन गांव , गवालीसन गांव ,डाबला गांव सीलाना चौक, मछरौली चौक ,झज्जर के बिरधाना चौक, ढांसाबॉर्डर, दूल्हेडा व के एमपी  पर किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके बंद करवाया । वहीँ झज्जर बादली मार्ग पर इनेलो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में झज्जर के ग्रीनफील्ड स्कुल के सामने रोड के बीचोंबीच धरना देते हुए भारत बंद का समर्थन किया |


किसानों द्वारा जिलेभर के विभिन्न मार्गों पर लगाए गए जाम की वजह से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बहादुरगढ़ के पंडित श्रीराम शर्मा मेट्रो स्टेशन को डीएमआरसी ने सुरक्षा कारणों के चलते बंद कर दिया। कारण था कि यहां पर मेट्रो स्टेशन के नीचे किसानों ने जाम लगा रखा था। वहीँ भारत बंद के दौरान सोमवार को झज्जर बस स्टैंड सूनसान दिखाई दिया। ऐसा नहीं कि अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए यात्री बस स्टैंड पर न पहुंचे हो,लेकिन भारत बंद के दौरान किसानों द्वारा विभिन्न मार्गों पर लगाए गए जाम की वजह से झज्जर बस स्टैंड प्रबन्धन ने बसें न चलाने का फैसला लिया। जिसकी वजह से यहां आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ यात्री जहां बस चलने की इंतजार में घंटों बस स्टैंड पर ही बैठे  रहे,जबकि कुछ यात्री मायूस होकर वापिस लौट आए। प्रबन्धन की माने तो सोमवार को सुबह के समय केवल तीन बसें ही विभिन्न रूठ पर चलाई गई थी। लेकिन बाद में जब कई मार्ग पर जाम लगाए जाने की सूचना मिली तो फिर प्रबन्धन ने बसें  स्टैंड से नहीं निकाली। उनका कहना था कि जैसे ही जाम खुलता है तो फिर उसके बाद बसें चला दी जाएगी। उधर भारत बंद के दौरान झज्जर के बादली व रोहतक मार्ग पर भी किसानों ने जाम  लगाकर कृषि कानूनों का विरोध किया। उनका कहना था कि जब तक काले कानून वापिस नहीं होते तब तक उनका विराध इसी तरह से जारी रहेगा। अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान जयप्रकाश बेनीवाल और और अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव रामचंद्र यादव ने संयुक्त रुप से प्रेस बयान जारी करके देश के तमाम नागरिकों को भारत बंद की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी व धन्यवाद किया। दोनों नेताओं का कहना था की संयुक्त मोर्चा किसान मोर्चा व तमाम ट्रेड यूनियन ,महिला संगठनों ,छात्र संगठनों ,नौजवान संगठनों व देश के सरकारी कर्मचारियों के आह्वान पर आज भारत बंद पूर्णतया कामयाब रहा । बंद के दौरान सभी आपातकालीन सेवाओं को आने जाने में छूट दी गई थी ।


इसलिए कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी ।आज का यह भारत बंद  केंद्र की मोदी सरकार के ताबूत में कील का काम करेगी। अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव रामचंद्र यादव ने तमाम व्यापारियों का भी धन्यवाद किया। जिन्होंने इस भारत बंद को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।विशेषकर बेरी व्यापार मंडल ,प्राइवेट स्कूल जिन्होंने बंद को कामयाब करने में संयुक्त किसान मोर्चा का साथ दिया। अंत में बिरधाना चौक पर बंद का समापन करते हुए किसान नेता रामचंद्र यादव ने तमाम उन नागरिकों से माफी मांगी जिनको इस बंद की वजह से कष्ट उठाना पड़ा ।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान