भारत में एन्ट्री कर चुका है ओमीक्रॉन

मनोज कुमार अग्रवाल | पब्लिक एशिया
Updated: 03 Dec 2021 , 17:38:43 PM
  • Share With



कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर लगातार चिंता बढ़ रही है सरकार कितना भी सतर्कता दर्शा रही हो लेकिन वस्तुस्थिति अलग है। मौजूदा हालात में ओमीक्रोन की एन्ट्री को रोकना ही टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। दरअसल सरकार ने इसे लेकर नई गाइडलाइन्स जारी की हैं। अब एयरपोर्ट पर जांच बढ़ा दी गई है। हाई रिस्क देशों से आने वाले यात्रियों की जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोका जाता है।

अमेरिका के शीर्ष संक्रमण रोग विशेषज्ञ का कहना है कि अमेरिका में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के संक्रमण का यह पहला मामला हैण् जिस शख्स में यह वेरिएंट के लक्षण पाए गए हैं वो दक्षिण अफ्रीका से लौटा थाए जांच में वो कोरोना पॉजिटिव पाया गयाण् गौरतलब है कि इससे पहले 23 देशों में ओमीक्रोन वायरस फैला था। लेकिन अमेरिका और यूएई में भी कोविड के ओमीक्रोन संक्रमण के मामले आने के बाद अब 25 देशों में यह वेरिएंट फैल चुका है।भारतमेंदोमामलोंकीपुष्टिकेबादसंक्रमणवालेदेशोंकीसंख्या 26 होगईहै।दुनियाकेदूसरेदेशोंमेंभीकुछदिनोंमेंयहपहुंचसकताहै।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के दो मामले सामने आए हैं। ये दोनों मामले कर्नाटक से सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ओमीक्रोन संक्रमित दोनों व्यक्तियों की उम्र 66 वर्ष और 46 वर्ष है। ये दोनों मामले जीनोम सीक्वेंसिंग के द्वारा ही पता लगाए गए हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हमें घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किए जाने की सख्त जरूरत है।

देश में कोरोना वायरस के मामले भी काफी तेजी से बढ़ने लगे हैं। इसकी वजह से कई शहरों में ऐहतियातन बचाव के उपाय शुरू कर दिए गए हैं। राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 39 नए मरीज मिले। हालांकि किसी भी संक्रमित के दम तोड़ने की पुष्टि नहीं हुई। यहां संक्रमण दर 0ण्07 प्रतिशत है।

कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रोन की आशंका के लखनऊ  शहर में दो महिलाएं संक्रमित पाई गई हैं। दोनों महिलाएं केरल की यात्रा कर लौटी हैं। दोनों संक्रमितों को कमांड हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मरीजों के नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है।

लखनऊ में मौजूदा समय में कुल 16 सक्रिय मरीज हैं। डिप्टी सीएमओ डॉण् मिलिंद वर्धन के मुताबिक दो महिलाएं केरल की यात्रा कर लौटी थीं। सर्दी.जुकाम की आशंका में दोनों की जांच कराई गई। दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सेना के परिवार से जुड़ा मामला है। लिहाजा दोनों को कमांड हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है।

वरिष्ठचिकित्साविशेषज्ञडॉ मिलिंद के अनुसार दोनों मरीज पूरी तरह से सेहतमंद हैं। अब किसी भी तरह के लक्षण भी नहीं हैं। एहतियात के तौर पर दोनों मरीजों के नमूनों की जीनोम सिक्वेसिंग कराई जा रही है। नमूने केजीएमयू में भेजे गये हैं। वहीं मरीजों के संपर्क में आने वालों की जांच कराई जा रही है। यात्रा का इतिहास जुटाया जा रहा है।उधर सीएमओ डॉण् मनोज अग्रवाल का कहना है कि कोरोना को लेकर सभी को संजीदा रहने की जरूरत है। जरा सी चूक से संक्रमण फैल सकता है। नियमों का कड़ाई से पालन करें।

वहीं ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार कोविड.19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन  ने भी विश्व की परेशानी और बढ़ा दी है। वायरस के नए स्वरूप से संक्रमण के मामले कई जगह सामने आए हैं। इसके चलते जापान समेत कई देशों ने यात्रा प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया। अमेरिका में भी ओमिक्रोन का पहला मामला पाया गया है। दक्षिण अफ्रीका से 22 नवंबर को अमेरिका पहुंचे शख्स में संक्रमण कि पुष्टि हुई है। ओमीक्रोन के बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं हैए जैसे कि यह कितना संक्रामक हैए क्या यह उपलब्ध वैक्सीन को चकमा दे सकता है ।वहींकुछरिपोर्टोंमेंमौजूदावेकसीनकोओमीक्रोनपरभीप्रभावीबतायागयाहै।अभीकोईनिष्कर्षनिकालनाजल्दबाजीहोगी।हालांकिएयूरोपीय आयोग प्रमुख ने स्वीकार किया है कि विश्व को इस बारे में वैज्ञानिकों को और जवाब देना लंबा खींच सकता है।देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड.19 के 9ए765 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3ए46ए06ए541 हो गई। वहींए उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 99ए763 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़े से यह जानकारी मिली। सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसारए 477 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4ए69ए724 हो गई है। देश में लगातार 158वें दिन रोजाना संक्रमण के मामले 50000 से कम है।

कई विशेषज्ञ डॉ मान रहे हैं कि ओमीक्रोन को भारत में एन्ट्री रोक पाना मुश्किल ही नही असंभव सा है क्योंकि सरकार विदेशी आवाजाही पर एकदम कठोर नहीं है यही देश के लिए काफी चिंता का विषय बन सकता है।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान