भारी बारिश ने तेलंगाना में दिखाया अपना रूप, गिरी दीवार, 9 लोगों की हुई मौत

मोहिनी | रिपोर्टर
Updated: 14 Oct 2020 , 15:20:17 PM
  • Share With



तेलंगाना :अभी कुछ समय पहले भारी बारिश के अलर्ट जारी किए गए थे जिसमें कहीं जगह पर तेज आंधी व तेज बारिश और तूफान बाढ़ जैसे संकेत भी बताए गए थे। हमारे देश में ना जाने कितनी बार भारी बारिश और बाढ़ जैसी समस्याओं का सामना किया है जिसमें कई लोगों ने अपने घर टूटते हुए और अपनों से बिछड़े हैं भारी बारिश और बाढ़ के कारण कितनों के घर न जाने कितनी बार क्षतिग्रस्त हो गए हैं

जिससे लोगों को ना जाने इसकी भरपाई कितने सालों तक करनी पड़ी है। तो वही दोबारा मौसम के हाल को देखते हुए बारिश के अलर्ट कुछ समय पहले ही जारी किए गए थे जिसमें बताया गया था की भारी वर्षा होने की आशंका है कई अन्य स्थानों पर तेज तूफान और बाढ़ आने के भी अलर्ट जारी किए थे जिसने अपना रूप बहुत ही जल्द तेलंगाना में दिखा दिया। तेलंगाना के हैदराबाद में लगातार हो रही बारिश के कारण एक दीवार गिरने से 2 महीने के एक शिशु समेत नौ लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं

घटना मंगलवार रात को उस समय घटी जब भारी बारिश के कारण एक बड़ी दीवार करीब 10 मकानों पर गिर गई । दीवार गिरने से दो मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल है और अन्य चार अलग-अलग परिवारों से हैं। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल लोगों को ओवैसी अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) आपदा प्रबंधन बल के जवानों ने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मलबे से शव को निकाला है।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम भी जीएचएमसी की मदद कर रही है। ऐसी घटनाएं हमारे देश के लिए कोई नई घटनाएं नहीं है ना जाने कितनी बार हमारे देश ने इन परिस्थितियों का सामना किया है। इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया कि तेलंगाना के कुछ हिस्सों में आज भी गरज के साथ बारिश हो सकती हैं।


("Public Asia News" से लगातार जुड़े रहने के लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं, तो आज ही 'Public Asia News' को Like & Subscribe करें)





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान