भीम आर्मी चीफ के काफिले पर की गई फायरिंग और राष्ट्रपति से Z श्रेणी की सुरक्षा की मांग

Shameem Saifi | Public Asia Bureau
Updated: 26 Oct 2020 , 21:48:10 PM
  • Share With




देश के सबसे बडे भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश में दबंगों, बाहुबलियों,माफियाओं का गुंडाराज कायम है राष्ट्रपति भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष- एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद कल दिनांक- 25.10.2020 को बुलन्दशहर जिले की सदर विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी यामीन जी के समर्थन मे चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के बाद वापस अपने निवास स्थान- छुटमलपुर ( सहारनपुर ) के लिए निकले थे राष्ट्रपति चन्द्रशेखर आजाद व आजाद समाज पार्टी की बढती लोकप्रियता व जनाधार से चिंतित कुछ दबंग,माफिया अपने शूटरों के साथ चन्द्रशेखर आजाद को जान से मारने की नियत से रास्ते में घात लगाकर बैठे थे जिन्होंने चन्द्रशेखर आजाद के काफिले पर फायरिंग कर चन्द्रशेखर आजाद की जान लेने की कोशिश की लेकिन चन्द्रशेखर आजाद के समर्थक उन्हें वहां से सुरक्षित बचाकर निकालने में कामयाब रहे । उत्तर प्रदेश राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू लड़के उत्तर प्रदेश की  सुस्त कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और चंद्रशेखर आजाद को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाए।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान