भूटान ने अपनाया भीम यूपीआई

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 13 Jul 2021 , 19:04:04 PM
  • Share With



नयी दिल्ली  भूटान विश्व का पहला देश बन गया है जिसने भीम यूपीआई को अपने यहां क्रियान्वित किया है।
वित्त एवं कारपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण और भूटान के वित्त मंत्री ल्योन्पो नामगे शेरिंग ने मंगलवार को एक वर्जुअल समारोह में संयुक्त रूप से भूटान में भीम यूपीआई को लोकार्पित किया। इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, भूटान के शाही मौद्रिक प्राधिकरण के गवर्नर दाशो पिन्जोर, वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा सचिव देबाशीश पांडा, भूटान में भारत की राजदूत रूचिरा कम्बोज और भारत में भूटान के राजदूत जनरल वी नामग्याल आदि उपस्थित थे।

श्रीमती सीतारमन ने इस अवसर पर कहा कि भूटान में यह सेवा भारत की पड़ोसी प्रथम की नीति के तहत लागू किया गया है और भारत को अपनी यह उपलब्धि को भूटान के साथ साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान यूपीआई क्यूआर के प्रयोग का आंकड़ा दस करोड़ से अधिक रहा। वर्ष 2020-21 में 22 अरब ट्रांसेक्शन हुए और करीब 41 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ।

भूटानी वित्त मंत्री श्री ल्योन्पो नामगे शेरिंग भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों देशों के संबंध दिन प्रतिदिन मजबूत होते जा रहे हैं। इस लोकार्पण से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2019 में भूटान यात्रा के दौरान किया गया वादा पूरा हुआ है। भारत एवं भूटान के बीच रूपे कार्ड की स्वीकार्यता पहले ही क्रियान्वित हो चुकी है। भीम यूपीआई के क्रियान्वित होने से भारत एवं भूटान के पेमेन्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर एक दूसरे से अच्छी तरह से जुड़ गये हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान