मजदूर दशहरी संगठन का सातवें दिन अनिश्चितकाल अनशन खत्म

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 12 Sep 2021 , 19:18:47 PM
  • Share With



प्रताप नगर(हरदोई):-उपजिलाधिकारी संडीला के द्वारा कई बार लिखित समय दिए जाने के बावजूद चक रोट पर बनी दीवाल ना गिराए जाने पर भड़के भारतीय किसान मज़दूर यूनियन दशहरी संगठन के लोगो ने अनिश्चित काल अनशन शुरू कर दिया अनशन पर बैठे तहसील संडीला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने हठ करते हुए पानी भी ना पीने का वादा निभाते हुए लगभग 150 घण्टे गुजार दिए मामले पर हरकत में आए पुलिस सहित राजस्व अधिकारियो ने 6 सितंबर से चल रहे धरना स्थल पर बैठक करते हुए धरना समाप्त कर दीवाल गिराए जाने गांव की आबादी का पानी निकलवाने का वादा तो कई बार किया पर कार्यवाही को अमल में नही ला पाए

जिससे नाराज जिलाध्यक्ष पुनीत मिश्रा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव की अगुवाई में 11 पदाधिकारीयों ने प्रताप नगर चौराहा से बेनीगंज सड़क मार्ग किनारे अनिश्चित काल धरना प्रारम्भ कर दिया मौके पर कई बार आए क्षेत्राधिकारी हरियावां उप जिलाधिकारी संडीला प्रभारी निरीक्षक बेनीगंज ने गोल मोल वार्ता करते हुए निस्तारण की बात कही पर जमीनी हकीकत से दूरी बनाते नजर आए मामला बढ़ता देख घबराए उप जिलाधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने किसान नेताओं से आग्रह करते हुए तहसीलदार संडीला के कोर्ट का हवाला देते हुए 15 दिन का समय मांगा जिस पर सहमती बनी और आज शनिवार को अनशन खत्म किया गया।

जिसके बाबत जिला अध्यक्ष पुनीत मिश्रा ने कहा हमे उप जिलाधिकारी पर भरोसा नहीं है वह भू माफियाओं को संरक्षण देने का कार्य करते हैं। पंद्रह दिन में अगर जमीन पर उनके द्वारा कार्य नहीं कराया गया तो संडीला मे उन्हीं के कार्यालय पर बैठने का कार्य किया जायेगा। समझौता किसी प्रकार का नहीं किया जाएगा।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान