मथुरा में जल्द शुरू होगा आक्सीजन से लैस अस्पताल

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 05 May 2021 , 16:02:38 PM
  • Share With



मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्वर्ण जयंती आईओसीएल कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। ऊर्जा मंत्री ने इसका निरीक्षण किया और 100 ऑक्सीजन एवं आईसीयू बेड युक्त इस अस्पताल को इसी हफ्ते शुरू करने के निर्देश दिये।
इसमें आठ बेड का आईसीयू वार्ड होगा। साथ ही महिलाओं के आइसोलेशन के लिए भी स्पेशल वार्ड होगा। श्री
शर्मा ने बुधवार को मथुरा में जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होने आक्सीजन प्लांट का कार्य 20 मई तक पूरा करवाने के डीएम मथुरा को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जरूरतमंद मरीजों को आक्सीजन तुरंत मिले, यह जिलाधिकारी सुनिश्चित करें।
इससे पहले श्री शर्मा ने मंगलवार शाम मथुरा कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 संक्रमण से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने 20 मई तक अस्पतालों में चल रहे ऑक्सिजन प्लांट लगाने के कार्य को पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने मथुरा को ऑक्सिजन आपूर्ति में आत्मनिर्भर बनाने के लिए तेजी से कार्य पूरा करवाने के डीएम को निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि केडी मेडिकल कॉलेज, नयति अस्पताल, सिटी अस्पताल और एसकेएस अस्पताल में ऑक्सिजन प्लांट लगाने का कार्य चल रहा है जिससे करीब 9.5 टन ऑक्सिजन की आपूर्ति शहर के इन अस्पतालों में संभव होगी। फिलहाल मथुरा जिले में करीब 15 टन ऑक्सिजन की खपत रोजाना होती है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान