मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति से मोदी को अवगत कराया शिवराज ने

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 08 May 2021 , 14:42:20 PM
  • Share With




भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के प्रयासों में जुटी सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा कर राज्य की स्थिति से अवगत कराया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने दूरभाष पर श्री मोदी से चर्चा की और कोरोना के कारण मौजूदा हालातों के बारे में बताया। सूत्रों के अनुसार श्री मोदी ने राज्य सरकार के प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मद का आश्वासन मुख्यमंत्री को दिया।

श्री चौहान ने श्री मोदी को बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण की दर (पॉजीटिविटी रेट) घट रही है। स्वस्थ होने वालों की संख्या (रिकवरी रेट) के बढ़ने के संबंध में भी उन्होंने प्रधानमंत्री को जानकारी दी। कोरोना के बढ़े हुए संक्रमण को रोकने के लिए हाल ही में राज्य सरकार की ओर से किए गए प्रयासों के बारे में श्री चौहान ने बताया। किल कोरोना अभियान, कोरोना कफर्यू, कोरोना वॉलेंटियर्स, आइसोलेशन सेंटर, कोविड सेंटर, अस्थायी अस्पतालों के निर्माण और इससे जुड़ी अन्य जानकारियां भी श्री चौहान ने साझा की।

श्री चौहान ने रेमडिसिवीर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की उपलब्धता और राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भी श्री मोदी को बताया।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान