मध्यप्रदेश में 9़ 9 प्रतिशत संक्रमण दर से कोरोना के 2323 नए मरीज 09 की मृत्यु

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 30 Mar 2021 , 13:26:36 PM
  • Share With



भोपाल, 29 मार्च  मध्यप्रदेश में 9़ 9 प्रतिशत की संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) से आज कोरोना के 2323 नए मामले सामने आए और 09 संक्रमितों की मृत्यु दर्ज की गयी। राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 15,150 पर आ गए हैं।

कुल संक्रमितों में से आधे से अधिक मरीज इंदौर, भोपाल और जबलपुर जिले में मिले हैं। इन शहरों में क्रमश: 609, 469 और 159 मरीज मिले हैं और 02, 01 तथा 02 लोगों की मृत्यु दर्ज की गयी है।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कुल 23,249 सैंपल की जांच में 2323 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। इनमें से 140 सैंपल रिजेक्ट किए गए और संक्रमण दर 9़ 9 प्रतिशत रही। राज्य में अब तक 2,91,006 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 3967 लोगों की मृत्यु हुयी और 2,71,889 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।

कुल सक्रिय मामलों 15,150 में से इंदौर में 3268, भोपाल में 3965 और जबलपुर में 1129 हैं। राज्य के सभी जिलों में सक्रिय मामले हैं, लेकिन इनकी संख्या इंदौर, भोपाल और जबलपुर की तुलना में कम है।

आज ग्वालियर में 95, खरगोन में 74, सागर में 35, उज्जैन में 72, रतलाम में 94, बैतूल में 67, धार में 38, नरसिंहपुर में 38, छिंदवाड़ा में 30, बडवानी में 64, देवास में 32, मंदसौर में 31, खंडवा में 34 और शाजापुर में 21 नए मामले सामने आए हैं। भोपाल, इंदौर और जबलपुर के अलावा ग्वालियर में 01, रतलाम में 01, बालाघाट में 01 और मंदसौर में 01 कोरोना संक्रमित की मृत्यु दर्ज की गयी है। कोरोना के कारण अब तक सबसे अधिक मृत्यु इंदौर जिले में 957 और भोपाल में 630 मामले दर्ज हुए हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान