ममता ने दी नेताजी को श्रद्धांजलि

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 23 Jan 2021 , 13:00:33 PM
  • Share With



कोलकाता, 23 जनवरी पश्चिम  बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को देशनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

सुश्री बनर्जी ने ट्वीट करके कहा, '' देशनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि। वह एक सच्चे नेता थे और लोगों की एकता में दृढ़ता से विश्वास करते थे। हम इस दिन को देशनायक दिवस के रूप में मना रहे हैं। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल सरकार ने 23 जनवरी 2022 तक यानी साल भर चलने वाले कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एक समिति का गठन किया है। राजारहाट में आजाद हिंद फौज के नाम पर एक स्मारक बनाया जाएगा। नेताजी के नाम पर एक विश्वविद्यालय भी बनाया जा रहा है, जिसका सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा और ये विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ संबद्ध होगा। ''
सुश्री बनर्जी ने कहा कि देशनायक दिवस के मौके पर आज बंगाल में एक भव्य पदयात्रा निकाली जाएगी। इस वर्ष बंगाल में गणतंत्र दिवस की परेड भी नेताजी को समर्पित की जाएगी। केंद्र को 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना चाहिए।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान