मराठवाड़ा में कोरोना के रिकॉर्ड पांच हजार से ज्यादा मामले

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 01 Apr 2021 , 13:37:41 PM
  • Share With



औरंगाबाद 01 अप्रैल  महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 5009 नये मामले दर्ज किए और 76 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गयी जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से नांदेल महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां संक्रमण के 1079 नये मामले सामने आये और 24 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद औरंगाबाद 1542 नये मामले सामने आये और 19 लोगों की मौत हो गई। बीड में 325 नये मामले सामने आये तथा नौ मरीज की मौत हुयी। जालना में 532 नए मामले सामने आये और सात लोगों की मौत हो गई। लातूर में 606 नये मामले आये और पांच व्यक्ति की मौत हो गई, परभणी में 494 नये मामले सामने आये और चार लोगों की मौत हो गई।हिंगोली में 174 नए मामले सामने आये तथा छह व्यक्ति की मौत, वहीं उस्मानाबाद में 253 नये मामले सामने आये तथा दो मरीजों की मौत हुयी।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान