मशहूर पार्श्वगायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन

पूजा कुमारी | Reporter
Updated: 12 Sep 2020 , 17:15:18 PM
  • Share With



बॉलीवुड की मशहूर पार्श्वगायिका अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य पौडवाल का निधन हो गया। वह 35 वर्ष के थे। आदित्य पौडवाल लंबे समय से किडनी की परेशानी जूझ रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। आदित्य पौडवाल के निधन पर शंकर महादेवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जाहिर किया है।

शंकर महादेवन ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, “यह खबर सुनकर टूट गया हूं। हमारे प्यारे आदित्य पौडवाल अब नहीं रहे। कितने गजब के म्यूजिशन, गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर वाले प्यारे इंसान थे। हमने कई प्रॉजेक्ट्स पर साथ में काम किया था। मुझे इस पर यकीन नहीं हो रहा। परिवार के लिए प्रार्थनाएं। लव यू आदित्य, तुम याद आओगे।” आदित्य के जाने से पौडवाल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आदित्य पौडवाल ने अपनी मां अनुराधा पौडवाल की तरह कई भजन भी गाए हैं। इस साल की शुरुआत में, एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि वह भक्ति संगीत पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रहे हैं। उनका नाम भारत के सबसे कम उम्र के संगीत निर्देशक के रूप में 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में शामिल है। बता दें, साल 2020 भारतीय सिनेमा के इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज होगा। आदित्य पैडवाल से पहले बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है जिसमें  ऋषि कपूर, इरफान खान और वाजिद अली जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान