महंगाई पर सरकार बात सुनने को तैयार नहीं :कांग्रेस

Sunil Awana | Public asia
Updated: 18 Jul 2022 , 19:21:26 PM
  • Share With



नयी दिल्ली।कांग्रेस ने कहा है कि महंगाई से आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है लेकिन सरकार आसमान छूती कीमतों को लेकर विपक्ष की बात नहीं सुन रही है और इस मुद्दे पर संसद में चर्चा करने को भी तैयार नहीं है।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खडगे ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि तीन महीने मेँ महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और यह सात प्रतिशत से अधिक बनी है। दूसरी तरफ सरकार ने आटा, दही, गेहूं, चावल जैसे आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी पांच प्रतिशत बढ़ा दी है जिससे गरीबों का जीना कठिन हो गया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सदन में नियम 267 के तहत इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की लेकिन सरकार ने इस ज्वलंत समस्या पर भी सदन में चर्चा कराने से इंकार कर दिया।

 खड़गे ने कहा कि सरकार ने किसानों से फसलों की खरीद को कम कर दिया है और पिछले पांच साल के दौरान चार लाख टन कम अनाज की खरीद की है। किसानों से इस साल अब तक सरकार ने 180 लाख टन फसल खरीदी है जो कुल खरीद का 50 प्रतिशत कम है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस तरह से किसानों और गरीबों का हक मार रही है जबकि पिछले आठ साल के दौरान उसने पेट्रोल डीजल पर उत्पाद कर लगाकर 26 लाख करोड़ रुपए की आय अर्जित की है जिसका कोई हिस्सा आम लोगों को नहीं दिया गया है।

इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भी आवश्यक वस्तुओं पर आज से लागू जीएसटी को लेकर सरकार पर हमला किया और कहा कि उसने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। एक डॉलर की कीमत 80 रुपये को पार कर चुकी है और बेरोजगारी की डर 7.8 प्रतिशत से ज्यादा हो चुकी है लेकिन सरकार समस्याओं के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान