महंत नरेंद्र गिरी मौत मामला: तीसरे दिन भी मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंचकर सीबीआई ने मठ से जुड़े लोगों से की पूछताछ

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 27 Sep 2021 , 19:58:07 PM
  • Share With



प्रयागराज:महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले की जांच में जुटी सीबीआई की टीम लगातार तीसरे दिन मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंची। सीबीआई की टीम मठ परिसर के अंदर रहने वाले कर्मचारियों से लेकर सेवादारों और साधु संतो से भी पूछताछ की जा रही है। महंत नरेंद्र गिरी की मौत मामले से जुड़े सभी पहलुओं के साथ ही आनंद गिरी से विवादों को लेकर भी जानकारी जुटा रही है। निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पूरी के मुताबिक सीबीआई जांच से सभी साधु संत और महात्मा संतुष्ट हैं, सभी सीबीआई टीम को जांच में सहयोग भी कर रहे है, मठ के नए उतराधिकारी को लेकर सचिव रवींद्र पूरी नए कहा की सीबीआई जांच टीम के यहां से जाने के बाद ही इस पर कोई बैठक की जाएगी।

बैठक के बाद ही यह तय किया जाएगा की उत्तराधिकारी की घोषणा की जाए। सचिव रवींद्र पूरी नए बताया की सीबीआई टीम मठ से जुड़े सभी साधु संतो और कर्मचारियों के अलावा जमीनो को लेकर हुए पुराने विवादों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। सभी संत भी जांच टीम का सहयोग कर रहे हैं। वसीयतनामा को लेकर उठे विवादों पर सचिव रवींद्र पुरी ने कहा की अखाड़े के सभी संत और पंच परमेश्वर बैठकर इसका भी हल निकाल लेंगे। 




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान