महंत नरेन्द्र गिरि को दी श्रद्धांजलि, सामने लाया जाएगा संदिग्ध मौत का सच :योगी

विकास मिश्रा | पब्लिक एशिया
Updated: 21 Sep 2021 , 13:06:28 PM
  • Share With



प्रयागराज :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि के आवास श्री मठ बाघम्बरी में जाकर उनको श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी पार्थिव देह का अंतिम दर्शन करने के साथ वहां पर शोकाकुल महंतों तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सदस्यों को सच सामने लाने का भी भरोसा दिलाया।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने स्‍पष्‍ट रूप से कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्‍यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में जो भी जिम्‍मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे मामले में महंत की संदिग्ध मौत से पहले जिन जिन लोगों से बात हुई है उन सभी के नंबर निकाल कर पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। महंत नरेंद्र गिरि की मोबाइल पर कई अहम सुराग भी मिले हैं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

मुख्यमंत्री नें कहा प्रयागराज कुंभ को पूरी भव्यता से बेहतर बनाने के लिए उन्होंने पूरा सहयोग किया I महंत नरेन्द्र गिरी ने साधु संतों की समस्या को प्रमुखतः से उठाया और प्रयागराज को स्वच्छता के नए मानक को स्थापित किया I इस मामले की जांच के लिये मैंने ADG जोन के नेतृत्व में जांच टीम बनाई है जिसमें एडीजी जोन,आईजी रेंज,डीआईजी,मंडलायुक्त की टीम जांच करेगें I




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान